प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया काफी अजीब है। प्रो रेसलिंग कोई खेल नहीं है, इसमें सब कुछ पहले से तय होता है, लेकिन ये नकली नहीं होती। रेसलरों द्वारा किए गए मूव्स और चोट असली होती है। खेलों की दुनिया में रेसलिंग बिजनेस को फेक बताकर रिजेक्ट किया जाता है। रेसलिंग में काफी सारी चीजें होती है, इसमे डेली सोप की तरह स्टोरीलाइन होती है, किसी खेल की तरह एथलैटिसिज्म होता है। लोग इसे काफी पसंद करते हैं। आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसे पलों पर जिसकी वजह से रेसलिंग फैन्स को शर्मिंदगी उठानी पड़ी।
#1 डेविड आर्किट
WCW के खत्म होने के बाद डेविड आर्किट फिर वापिस नहीं आए। अपने बकवास सी फिल्म को प्रोमोट करने के लिए वो टैग टीम वर्ल्ड टाइटल जीते। आर्किट को ये पसंद नहीं आया लेकिन रूसो को ये काफी अच्छा लगा। डेविड आर्किट ने चैंपियन एऱिक बिशफ को टैग टीम मैच में पिन भी नहीं किया औऱ वो WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए। फैन्स को इस बात से काफी गुस्सा आया। आर्किट ने खुद को मिले पैसे को ब्रायन पिलमैन और ओवन हार्ट के परिवार को डोनेट किया। टाइटल जीतने के बाद हुई किरकिरी से बचने के लिए ये काफी नहीं था। WCW बहुत बड़ा मजाक बन चुकी थी।
#2 डोनाल्ड ट्रंप Vs रोज़ी ओडैनल
विंस मैकमैहन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच फाइट काफी मजेदार थी। इसको लाने के पीछे एक आइडिया ये था कि डोनाल्ड ट्रंप और रोज़ी एक दूसरे को इंटरव्यूज़ में खूब धोते थे। विंस इसकी वजह से ‘रोज़ी और डोनाल्ड’ लेकर आए। ये फ्यूड काफी भयानक साबित हुई और इसे कभी वाहवाही नहीं मिली। सिर्फ विंस को दिखाने के लिए मैच किए जाते थे। बिना एक्शन और फाइट के कोई रेसलिंग में कैसे अच्छा हो सकता है। इससे बुरा क्या होगा कि मैच के दौरान दर्शक ‘वी वॉन्ट रेसलिंग’ चैंट करते रहते थे
#3 हॉर्न्सवोगल क्रूज़रवेट चैंपियन बने
क्रूज़रवेट चैंपियनशिप का काफी सारे चैंपियन मिले। WCW के बैनर तले ये नाइट्रो शोज़ की जान बना गया। इसमें एडी गुरेरो, रेय मैस्टीरियो, साइकोसिस और युवेनटुड गुरेरो जैसे दिग्गज शामिल थे। यहां तक कि WWE में जब ये डिवीज़न शुरु हुआ था, तब ये काफी मजेदार थे। पॉल लंडन और नुनजियो जैसे किरदार काफी अच्छा काम कर रहे थे। हाई फ्लायर्स को भी कार्ड में जगह मिली। साइज़ को लेकर विंस मैकमैहन के पागलपन की वजह से डिवीज़न को जल्दी भुला दिया गया। साल 2007 में चावो गुरेरो ने मल्टी मैन ओपन इंवीटेशनल मैच में अपना टाइटल डिफैंड किया। हॉर्न्सवोगल मैच के प्रतियोगी बने और वो चावो को हराकर क्रूजरवेट कैटेगरी के चैंपियन बने। हॉर्न्सवोगल टाइटल जीते, क्योंकि WWE को लगा कि ये काफी मजाकिया कदम है। WWE के उस कदम की वजह से डीविजन बंद हो गया और ये काफी शर्मिंदगी भरा था।
#4 जूडी बैगवेल
जूडी बैगवेल, बफ बैगवेल की रियल लाइफ में मां हैं। चोट से वापिस आने के लिए और दर्शकों का सपोर्ट पाने के लिए वो हील में तब्दील हो गए। जब बफ रिक के भाई के साथ लड़ाई कर रहे थे तो रिक स्टाइनर जूडी को लेकर आए। जूडी ने बार बार आना शुरु कर दिया और वो रिंग में रिक को कंपनी देती थी। जब रिक स्टाइनर टैग टीम टाइटल्स जीते तो उन्होंने WCW के 200 रेसलरों में से जूडी को चुना। जूडी बिना कोई मैच लड़े हुए करीब 50 साल की उम्र में WCW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन की आधी हकदार बन गई। ये कदम प्रोमोशन के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। चीजों को औऱ ज्यादा बदतर करते हुए जूडी बैगवेल बफ और क्रिस कैनयन के मैच के बाद प्रोप बन गई।
#5 किस माय एस क्लब
विंस मैकमैहन में बहुत ज्यादा ईगो है। उन्होंने खुद को WWF और ECW वर्ल्ड टाइटल जीतने के लिए बुक किया और उन्होंने किस माय एस क्लब की शुरुआत की। पहली बार इसका सामना विलियम रीगल ने किया, जो बतौर कमिश्नर अपनी जॉब बचाने के लिए मैकमैहन से भीख मांग रहे थे। विंस ने एक के बाद एक इसे जारी रखा,फैन्स को ये जरा भी पसंद नहीं आता था। ऐसा करते वक्त मैकमैहन बहुत ही वाह्यात हरकत करते थे। शेन मैक, जिम रॉस, मिक फोले और शॉन माइकल्स जैसे सितारों को इसका सामना करना पड़ा था। रेसलरों को कंपनी मालिक के साथ मिलकर ये करना पड़ता था। इससे पता चलता है कि विंस मैकमैहन खुद जान बूझकर दर्शकों पर चीजें थोपते थे।
#6 विंस मैकमैहन बनाम भगवान
विंस मैकमैहन में बहुत ज्यादा ईगो है। उन्होंने खुद को WWF और ECW वर्ल्ड टाइटल जीतने के लिए बुक किया। लेकिन स्टोरीलाइन को देखते हुए चीजों को भुलाया जा सकता है। लेकिन विंस की काफी सारी चीजों का कोई मतलब नहीं होता। साल 2006 में शेन और विंस शॉन माइकल्स के खिलाफ लड़ाई कर रहे थे। शॉन माइकल्स एक रिफॉर्म्ड क्रिश्चियन थे। विंस ने उनके धार्मिक विश्वास के बारे में पता होने के बाद टैग टीम मैच के लिए भगवान को चैलेंज कर दिया। ये बहुत ही बकवास आइडिया था। चाहे कोई भगवान को माने या न माने, लेकिन उस मैच के बारे में देखना बाते करना शर्मिंदगी भरा था। शॉन माइकल्स के साथ उनकी फाइट दिलचस्प भी काफी होती थी। लेकिन विंस मैकमैहन ने इससे बढ़कर किया। इस फ्यूड में एक वीडियो भी थी, जिसमे दिखाया गया कि विंस मैकमैहन खुद को ज्यादा सुपीरियर बता रहे हैं। विंस और शेन ने चीटिंग कर शॉन माइकल्स को हराया। #7 जैना Vs शार्मेल TNA ने भी दर्शकों को काफी सारे बेकार मोमेंट्स दिए। गंदी बुकिंग्स, बकवास एंगल और गलत फैसलों ने रेसलिंग को मजाक बना दिया। TNA का नॉक आउट डिवीजन दुनिया में सबसे अच्छा माना जाता है और ये WWE के डीवाज़ डीविजन से भी बेहतर है। रोस्ट में ऑसम कोंग, मिकी जेमस और गेल किम के होने के बावजूद TNA ने सर्वाइवर फेम की जैना मोरास्का और बुकर टी की वाइफ के बीच विक्टरी रोड पीपीवी में मैच कराने का सोचा। मैच बहुत ही घटिया था। डेव मैल्टजर ने इस मैच को माइनस 5 प्वाइंट्स दिए। जब आपके के टैलेंटेड रेसलरों की फौज भरी हो ते ऐसे में कूड़े को मैच में लाने का क्या फायदा। ये मैच बहुत ही वाहियात था। लेखक- आर्यमान सूद, अनुवादक- विजय शर्मा