7 ऐसे पल जिनकी वजह से रेसलिंग फैन्स को शर्मिंदगी हुई
प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया काफी अजीब है। प्रो रेसलिंग कोई खेल नहीं है, इसमें सब कुछ पहले से तय होता है, लेकिन ये नकली नहीं होती। रेसलरों द्वारा किए गए मूव्स और चोट असली होती है। खेलों की दुनिया में रेसलिंग बिजनेस को फेक बताकर रिजेक्ट किया जाता है।
रेसलिंग में काफी सारी चीजें होती है, इसमे डेली सोप की तरह स्टोरीलाइन होती है, किसी खेल की तरह एथलैटिसिज्म होता है। लोग इसे काफी पसंद करते हैं।
आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसे पलों पर जिसकी वजह से रेसलिंग फैन्स को शर्मिंदगी उठानी पड़ी।
#1 डेविड आर्किट
WCW के खत्म होने के बाद डेविड आर्किट फिर वापिस नहीं आए। अपने बकवास सी फिल्म को प्रोमोट करने के लिए वो टैग टीम वर्ल्ड टाइटल जीते। आर्किट को ये पसंद नहीं आया लेकिन रूसो को ये काफी अच्छा लगा।
डेविड आर्किट ने चैंपियन एऱिक बिशफ को टैग टीम मैच में पिन भी नहीं किया औऱ वो WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए। फैन्स को इस बात से काफी गुस्सा आया।
आर्किट ने खुद को मिले पैसे को ब्रायन पिलमैन और ओवन हार्ट के परिवार को डोनेट किया। टाइटल जीतने के बाद हुई किरकिरी से बचने के लिए ये काफी नहीं था। WCW बहुत बड़ा मजाक बन चुकी थी।