#3 हॉर्न्सवोगल क्रूज़रवेट चैंपियन बने
क्रूज़रवेट चैंपियनशिप का काफी सारे चैंपियन मिले। WCW के बैनर तले ये नाइट्रो शोज़ की जान बना गया। इसमें एडी गुरेरो, रेय मैस्टीरियो, साइकोसिस और युवेनटुड गुरेरो जैसे दिग्गज शामिल थे। यहां तक कि WWE में जब ये डिवीज़न शुरु हुआ था, तब ये काफी मजेदार थे। पॉल लंडन और नुनजियो जैसे किरदार काफी अच्छा काम कर रहे थे। हाई फ्लायर्स को भी कार्ड में जगह मिली। साइज़ को लेकर विंस मैकमैहन के पागलपन की वजह से डिवीज़न को जल्दी भुला दिया गया। साल 2007 में चावो गुरेरो ने मल्टी मैन ओपन इंवीटेशनल मैच में अपना टाइटल डिफैंड किया। हॉर्न्सवोगल मैच के प्रतियोगी बने और वो चावो को हराकर क्रूजरवेट कैटेगरी के चैंपियन बने। हॉर्न्सवोगल टाइटल जीते, क्योंकि WWE को लगा कि ये काफी मजाकिया कदम है। WWE के उस कदम की वजह से डीविजन बंद हो गया और ये काफी शर्मिंदगी भरा था।