#4 जूडी बैगवेल
Ad
जूडी बैगवेल, बफ बैगवेल की रियल लाइफ में मां हैं। चोट से वापिस आने के लिए और दर्शकों का सपोर्ट पाने के लिए वो हील में तब्दील हो गए। जब बफ रिक के भाई के साथ लड़ाई कर रहे थे तो रिक स्टाइनर जूडी को लेकर आए। जूडी ने बार बार आना शुरु कर दिया और वो रिंग में रिक को कंपनी देती थी। जब रिक स्टाइनर टैग टीम टाइटल्स जीते तो उन्होंने WCW के 200 रेसलरों में से जूडी को चुना। जूडी बिना कोई मैच लड़े हुए करीब 50 साल की उम्र में WCW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन की आधी हकदार बन गई। ये कदम प्रोमोशन के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। चीजों को औऱ ज्यादा बदतर करते हुए जूडी बैगवेल बफ और क्रिस कैनयन के मैच के बाद प्रोप बन गई।
Edited by Staff Editor