TNA ने भी दर्शकों को काफी सारे बेकार मोमेंट्स दिए। गंदी बुकिंग्स, बकवास एंगल और गलत फैसलों ने रेसलिंग को मजाक बना दिया। TNA का नॉक आउट डिवीजन दुनिया में सबसे अच्छा माना जाता है और ये WWE के डीवाज़ डीविजन से भी बेहतर है। रोस्ट में ऑसम कोंग, मिकी जेमस और गेल किम के होने के बावजूद TNA ने सर्वाइवर फेम की जैना मोरास्का और बुकर टी की वाइफ के बीच विक्टरी रोड पीपीवी में मैच कराने का सोचा। मैच बहुत ही घटिया था। डेव मैल्टजर ने इस मैच को माइनस 5 प्वाइंट्स दिए। जब आपके के टैलेंटेड रेसलरों की फौज भरी हो ते ऐसे में कूड़े को मैच में लाने का क्या फायदा। ये मैच बहुत ही वाहियात था। लेखक- आर्यमान सूद, अनुवादक- विजय शर्मा
Edited by Staff Editor