रैस्लिंग में ऐसे कई रैसलर्स आ चुके हैं जिनका आकार बेढंगा था, लेकिन उनमें में कई कामयाब भी हुए। बड़ा और लम्बा, मोटा और ताकतवर- किसी भी चीज़ का महत्व नहीं होता। रैसलर्स केवल अपने किरदार और नेचर के कारण बड़े होते हैं।
प्रोफेशनल रैस्लिंग में कई अगल अगल आकार के रैसलर्स रह चुके हैं। सभी रैसलर्स रिक रुद या टेक्सास टोर्नेडो केरी वॉन एरिक की तरह नहीं होते। ये केवल कुछ रैसलर्स के नाम थे, जिनका आकार अलग था लेकिन फिर भी वें कामयाब हुए।
ये रहे रैस्लिंग इतिहास के 7 सबसे बेआकार रैसलर्स:डस्टी रोड्स
तीन बार के NWA वर्ल्ड चैंपियन, रोड्स एक ऐसे रैसलर हैं जिन्हें AWA, NWA, और WWF के दर्शक पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि रोड्स का शरीर अच्छे आकार का होगा तो दोबारा सोच लीजिए।
शायद दर्शकों को उनकी यही चीज़ पसंद आई हो। रोड्स ने एक बार कहा था, "मेरा पेट थोड़ा बड़ा है। मेरे बटक्स थोड़े बड़े हैं, लेकिन मेरे भाई मुझे ये मालुम है और ये बात बाकि सब भी जानते हैं। कई बार उनका आकार ही उनके हार का कारण बना।