Ad
जिन्हें ऐसा लग रहा है कि बिगेलो हमेशा खाते रहने वाले और कभी दौड़ में हिस्सा न् लेनेवाले रैसलर थे, तो मैं आपको बता दूं कि वें बेहद फुर्तीले थे। अपने दौर के वें एक हार्डकोर रैसलर थे। उस समय उनका वजन 390 पाउंड्स था। उनके नाम एक ECW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और दो WCW वर्ल्ड चैंपियनशिप है। बिगेलो के करियर में कई यादगार फिउड हुए हैं, लेकिन वो फिउड जिसकी वजह से उनका नाम बना वो था तैज़ और द सैंडमैन के साथ।
Edited by Staff Editor