WWE के बाहर के 7 रैसलर्स जो ब्रॉक लैसनर को हरा सकते है

WWE में इस समय ब्रॉक लैसनर से बड़ा कुछ भी नहीं है, अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़ने के बाद से ही लैसनर को रोकना नामुमकिन सा हो गया है। उन्होंने इस बीच कुछ बड़े नामों को भी हराया है और इस समय अगर लैसनर को कोई भी हराता है, तो वो काफी बड़ी बात होगी। WWE में यह काम करने वाला कोई सुपरस्टार नज़र नहीं आ रहा और इसके लिए कोई सुपरस्टार बाहर से ही लाना होगा। सिर्फ एक ही मैच से उस सुपरस्टार का पूरा करियर ही बदल सकता है। आइए नज़र डालते है ऐसे ही नामों पर। 1- ईथन कार्टर III ethan-carter-3-645x360-1475075232-800 ईथन कार्टर ने जब WWE छोड़ने का फ़ैसला किया था, तो वो एक शानदार फ़ैसला था। पिछले कई सालों में उन्होंने WWE के बाहर अपना एक नाम बनाया है। इस बीच रिंग के अंदर और रिंग के बाहर दोनों ही जगह कार्टर ने अपने अंदर काफी बदलाव किया है और अगर वो WWE में वापसी करते है, तो उन्हें एक मेन इवेंट स्टार की तरह ट्रीट किया जाएगा। ईथन जब WWE में आएंगे, तो फैंस उन्हें एक TNA स्टार के रूप में देखेंगे, क्योंकि उन्होंने ज़्यादातर उपलब्धि वही कमाई है। ईथन कार्टर एक शानदार रैसलर है और अगर वो ब्रॉक लैसनर को हरा देते है, तो उन्हें फैंस का भी अच्छा समर्थन मिलेगा। 2- ब्राइन केज brian-cage-1475219456-800 WWE एक ऐसा प्रोमोशन है, जोकि सिर्फ उन्हीं रैसलर्स को चुनते है, जिनके बास अच्छी बॉडी हो लेकिन ब्राइन केज के साथ यह मामला नहीं था। 2008 में वो WWE की डेवलपमेंटल टीम का हिस्सा थे, लेकिन उसके बाद उन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया गया। हालांकि यहाँ से निकालना उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ, उसके बाद केज ने कई इंडिपेंडेंट प्रोमोशन में काम किया और सफलता पाई। केज का सबसे यादगार समय लूचा अंडरग्राउंड और AAA के साथ आया। अभी वो सिर्फ 32 साल के है और उनके सामने काफी बड़ा करियर है और जो उनका शरीर है, उससे वो लैसनर को हरा सकते है। 3- मैट रिडल usa-today-6393402.0-1475219599-800 मैट रिडल के साइज़ को देखते हुए वो ब्रॉक लैसनर के सामने कोई बड़ा नाम नहीं दिखते, लेकिन रिडल ने इंडिपेंडेंट सर्केट में सबको काफी प्रभावित किया है। पूर्व UFC वेल्टरवेट का MMA में रिकॉर्ड 8 जीत और 3 हार का रहा है और उसके बाद वो 2014 में उन्होंने कई प्रोमोशन में जाकर नाम कमाया।

अफवाहों की मानें तो WWE की नज़र इस समय रिडल के ऊपर है और वो समय दूर नहीं, जब वो इस प्रोमोशन के साथ जुड़ जाए। बात अगर साइज़ की है, तो हम सबसे एडी गुरेरो और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए मैच का काफी लुत्फ उठाया था। रिडल निश्चित ही गुरेरो के कद के ना हो, लेकिन MMA के बैकग्राउंड होने के कारण वो लैसनर को कड़ी चुनौती दें सकते है।
4- केनी ओमेगा kenny-omega-1475075302-800

WWE इस समय केनी ओमेगा के साथ कांट्रैक्ट करना चाहती है और यह बात किसी से छुपी नहीं है और ओमेगा इसे डिजर्व भी करते है। उनके पास वो सब कुछ है, जो उन्हें WWE के मौजूदा रोस्टर में सफल बना सकता है। WWE के बाहर भी उनके बहुत सारे फैंस, लेकिन बहुत से लोग इनके नाम से अवगत नहीं होंगे। यही पर लैसनर का काम आता है। ईसी III की तरह ओमेगा भी लैसनर को बड़े स्टेज पर हरा सकते है। 5- बॉबी लैश्ले mma_bobby_lashley-1475075352-800 बॉबी लैश्ले उन चुनिन्दा एथलीट में शामिल है, जिन्होंने प्रोफेशनल रैसलिंग के साथ MMA में भी सफलता पाई हो। अगर हम डैन सेव्रन और ब्रॉक लैसनर को हटा दे, तो लैश्ले ही सबसे ज्यादा सफल हुए है, उनका MMA में रिकॉर्ड 14 जीत और 2 हार का रहा है। लैश्ले एक बड़ा नाम है और लैसनर और लैश्ले के बीच मैच WWE फैंस जरूर देखना चाहेंगे। MMA बैकग्राउंड होने के कारण लैश्ले, लैसनर को हरा सकते है। इसके साथ ही WWE लैसनर को इस तरह पेश कर सकती है कि उन्हें एक MMA एथलीट ने ही हराया। WWE लैश्ले को भी लैसनर जैसा पुश दें सकती है और लैश्ले हर हफ्ते टीवी पर दिखेंगे भी। 6- मार्टी स्क्रुल 5571e67959b5e_610x343_fill-1475075369-800 मार्टी स्क्रुल के लिए पिछले दो साल काफी अच्छे रहे है। उन्होंने हाल ही में बैटल ऑफ लॉस एंगलेस का खिताब जीता, जहां उन्होंने कोडी रोड्स,विल ओसप्रे और ट्रेवर ली जैसे बड़े स्टार्स को हराया। मार्टी को अगर WWE रोस्टर में अब समय दिया जाता है, तो वो यहाँ सबसे बड़े विलन साबित हो सकते है। उनमें टैलंट की कोई कमी नहीं है और वो WWE के मौजूदा विलन में से सबसे अच्छे साबित हो सकते है। स्क्रुल और लैसनर को साथ में लाने से WWE ना सिर्फ यहाँ उनकी जगह पक्की करेगी, बल्कि WWE यूनिवर्स को यूनाइटिड किंग्डम से एक सुपरस्टार भी मिलेगा। 7- कोडी रोड्स cody-1475075395-800 WWE में कई साल बिताने के बाद कोडी रोड्स ने खुद को WWE से अलग कर दिया। यहाँ से जाने के बाद वो कई यादगार मैच लड़े, इसके साथ ही उन्होंने एक्टिंग में भी अपने हाथ आजमाए। WWE से बाहर कोडी बिल्कुल अलग है, जैसे की हम उन्हें जानते है। शायद यह बदलाव वही है कि उन्हें बाहर काफी आजादी मिल रही है। आने वाले साल में कोडी सबसे अच्छे इंडिपेंडेंट रैसलर बन सकते है और उसके बाद WWE उन्हें वापस लाने के बारे में सोच सकती है। लेकिन फैंस के सामने कोडी की कुछ ही इमेज है और WWE को उसे बदलने की जरूरत है, इसके लिए उनका लैसनर को हराना सबसे सही रहेगा । लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता