Ad
ईथन कार्टर ने जब WWE छोड़ने का फ़ैसला किया था, तो वो एक शानदार फ़ैसला था। पिछले कई सालों में उन्होंने WWE के बाहर अपना एक नाम बनाया है। इस बीच रिंग के अंदर और रिंग के बाहर दोनों ही जगह कार्टर ने अपने अंदर काफी बदलाव किया है और अगर वो WWE में वापसी करते है, तो उन्हें एक मेन इवेंट स्टार की तरह ट्रीट किया जाएगा। ईथन जब WWE में आएंगे, तो फैंस उन्हें एक TNA स्टार के रूप में देखेंगे, क्योंकि उन्होंने ज़्यादातर उपलब्धि वही कमाई है। ईथन कार्टर एक शानदार रैसलर है और अगर वो ब्रॉक लैसनर को हरा देते है, तो उन्हें फैंस का भी अच्छा समर्थन मिलेगा।
Edited by Staff Editor