Ad
मैट रिडल के साइज़ को देखते हुए वो ब्रॉक लैसनर के सामने कोई बड़ा नाम नहीं दिखते, लेकिन रिडल ने इंडिपेंडेंट सर्केट में सबको काफी प्रभावित किया है। पूर्व UFC वेल्टरवेट का MMA में रिकॉर्ड 8 जीत और 3 हार का रहा है और उसके बाद वो 2014 में उन्होंने कई प्रोमोशन में जाकर नाम कमाया।
अफवाहों की मानें तो WWE की नज़र इस समय रिडल के ऊपर है और वो समय दूर नहीं, जब वो इस प्रोमोशन के साथ जुड़ जाए। बात अगर साइज़ की है, तो हम सबसे एडी गुरेरो और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए मैच का काफी लुत्फ उठाया था। रिडल निश्चित ही गुरेरो के कद के ना हो, लेकिन MMA के बैकग्राउंड होने के कारण वो लैसनर को कड़ी चुनौती दें सकते है।
Edited by Staff Editor