Ad
WWE में कई साल बिताने के बाद कोडी रोड्स ने खुद को WWE से अलग कर दिया। यहाँ से जाने के बाद वो कई यादगार मैच लड़े, इसके साथ ही उन्होंने एक्टिंग में भी अपने हाथ आजमाए। WWE से बाहर कोडी बिल्कुल अलग है, जैसे की हम उन्हें जानते है। शायद यह बदलाव वही है कि उन्हें बाहर काफी आजादी मिल रही है। आने वाले साल में कोडी सबसे अच्छे इंडिपेंडेंट रैसलर बन सकते है और उसके बाद WWE उन्हें वापस लाने के बारे में सोच सकती है। लेकिन फैंस के सामने कोडी की कुछ ही इमेज है और WWE को उसे बदलने की जरूरत है, इसके लिए उनका लैसनर को हराना सबसे सही रहेगा । लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor