सर्वाइवर सीरीज को शुरु होने में अब कुछ दिनों का वक्त बचा है। इसमें सबसे ज्यादा निगाहें एलिमिनेशन मैच पर होगी क्योंकि इसमें सीना, ट्रिपल एच और कर्ट एंगल जैसे दिग्गज शामिल है। रेड टीम में - कर्ट एंगल (कप्तान) , फिन बैलर, समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन और ट्रिपल एच शामिल है। ब्लू टी में- शेन मैकमैहन (कप्तान), शिंस्के नाकामुरा, रैंडी ऑर्टन, बॉबी रुड और जॉन सीना को जगह मिली है। चलिए नजर डालते है कि ये एलिमिनेशन मैच किस अंदाज में खत्म हो सकता है।
जेसन जॉर्डन बन सकते हैं रॉ की हार का कारण
जेसन जॉर्ड को पहले रेड टीम में मिल गई थी लेकिन उसके बाद वो मैच के दौरान चोटिल हुए। वहीं ट्रिपल एच ने वापसी और जेसन को टीम से बाहर करके खुद को शामिल किया। इतना ही नहीं जेसन को ट्रिपल एच ने पैडीग्री भी मारी, अब जेसन सर्वाइवर सीरीज के मैच में रेड टीम पर गुस्सा निकाल सकते हैं और उनको हराने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। साफ है कि जेसन हील बन सकते हैं।
रैंडी ऑर्टन टीम स्मैकडाउन को जीत दिला सकते हैं
ऐसा नहीं है कि रैंडी ऑर्टन ब्लू टीम को जीत नहीं दिला सकते हैं। रैंडी ऑर्टन पहले भी इस तरह की जीत में अहम भूमिका निभा चुके है। रैंडी ने जब से टाइटल गंवाया है, उसके बाद से उन्हें बड़ा पुश नहीं मिला है लेकिन फिर भी वो हर बार पुश की तलाश में होते है। इस सर्वाइवर सीरीज में रैंडी ऑर्टन का जलाव देखने को मिल सकता है।
कर्ट एंगल भी बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं
कर्ट एंगल को पहले ही स्टेफनी धमकी दे चुकी है कि अगर वो सर्वाइवर सीरीज में हार गए तो उन्हें निकाल दिया जाएगा। अगर कर्ट हार जाते है तो उन्हें जनरल मैनेजर की पोस्ट से हटा दिया जाएगा। ऐसे में कर्ट एंगल रेड टीम को जीत दिला सकते है, और अपनी नौकरी को भी बचा लेंगे। ऐसे में कर्ट खुद को साबित कर सकते हैं।
शिंस्के नाकामुरा बड़े सुपरस्टार बन कर सामने आ सकते हैं
शिंस्के ने मेन रोस्टर में कदम रखने के बाद ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं कि है, जिसके कारण अब शिंस्के नाकामुरा को बड़ा पुश मिल सकता है। शिंस्के ने टाइटल के लिए जिंदर महल से सामना किया लेकिन हार नसीब हुई। ऐसे में शिंस्के नाकामुरा सर्वाइवर सीरीज में ब्लू ब्रांड की नइया को पार लगा सकते हैं।
ट्रिपल एक मुकाबले में कर्ट को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
ट्रिपल एच ने वापसी कर ली है और रेड टीम का हिस्सा है। ऐसे में द गेम मैच में कर्ट एंगल पर अटैक करके रेड टीम और कर्ट को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे ये होगा कि रैसलमेनिया 34 के लिए ट्रिपल एच और कर्ट एंगल के बीच स्टोरीलाइन शुरू हो जाएगी। अगर रेड टीम हार जाती है तो कर्ट एंगल एक सुपरस्टार बन जाएंगे और जनरल मैनेजर से हट जाएंगे।
रेड टीम को फिन बैलर और समोआ जो बचा सकते हैं
बैलर और समोआ जो रॉ में लड़ते हुए दिख रहे हैं, लेकिन ये दोनों सुपरस्टार रेड टीम का सर्वाइवर सीरीज के लिए हिस्सा है। ऐसे में रेड टीम के लिए ये दोनों सुपरस्टार्स संकटमोटक बन सकते हैं।
सैमी जेन और केविन ओवंस का शेन मैकमैहन से बदला
सब जानते है कि सैमी जेन और केविन ओवंस की दुश्मनी शेन मैकमैहन से किस कदर चली आ रही है। ऐसे में ये दोनों सुपरस्टार्स ब्लू टीम को हारने में रेड टीम की अच्छी खासी मदद कर सकते हैं।