शिंस्के नाकामुरा बड़े सुपरस्टार बन कर सामने आ सकते हैं
शिंस्के ने मेन रोस्टर में कदम रखने के बाद ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं कि है, जिसके कारण अब शिंस्के नाकामुरा को बड़ा पुश मिल सकता है। शिंस्के ने टाइटल के लिए जिंदर महल से सामना किया लेकिन हार नसीब हुई। ऐसे में शिंस्के नाकामुरा सर्वाइवर सीरीज में ब्लू ब्रांड की नइया को पार लगा सकते हैं।
ट्रिपल एक मुकाबले में कर्ट को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
ट्रिपल एच ने वापसी कर ली है और रेड टीम का हिस्सा है। ऐसे में द गेम मैच में कर्ट एंगल पर अटैक करके रेड टीम और कर्ट को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे ये होगा कि रैसलमेनिया 34 के लिए ट्रिपल एच और कर्ट एंगल के बीच स्टोरीलाइन शुरू हो जाएगी। अगर रेड टीम हार जाती है तो कर्ट एंगल एक सुपरस्टार बन जाएंगे और जनरल मैनेजर से हट जाएंगे।
Edited by Staff Editor