#6 रोंडा राउजी दर्शकों के बीच लोकप्रिय होंगी
एक बात माननी होगी कि रॉयल रम्बल पीपीवी में महिलाओं के रम्बल मैच में रोंडा राउजी की एंट्री ने असुका के जीत की चमक को कम कर दिया। शायद यही वजह है कि जब रॉ और स्मैकडाउन पर उनका जिक्र किया गया तो कई दर्शकों ने उन्हें बू किया।
लेकिन वापस दर्शकों के बीच लोकप्रिय होने में रोंडा को ज्यादा समय नहीं लगेगा। वो लम्बे अरसे से WWE की प्रसंशक रही हैं और कंपनी के साथ एक लम्बा करार साइन कर सकती हैं। हालांकि इसे चौंकाने वाले लिस्ट में नहीं गिना जा सकता लेकिन उन्हें मिली इस तरह के प्रतिक्रिया से कई लोग हैरान हुए होंगे।
Edited by Staff Editor