#5 बेली के खिलाफ साशा बैंक्स का हील टर्न
Ad
ऑफ स्क्रीन, बेली और साशा बैंक्स लम्बे समय से करीबी दोस्त रहे हैं। वहीं NXT के दिनों से लेकर मुख्य रोस्टर तक दोनों करीबी दोस्त रहे हैं। तब से दर्शक साशा बैंक्स के हील टर्न का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि दोनों के बीच दुश्मनी देखने मिले। रैसलमेनिया 33 से इसकी अटकलें लगाई जा रही है लेकिन अबतक इसे देखने नहीं मिला।
रैसलमेनिया 34 की राह की ओर बढ़ते हुए WWE द बॉस के हील टर्न की राह भी तैयार कर सकती है। एलिमिनेशन चैम्बर पर वो बेली को एलिमिनेट करते हुए ऐसा कर सकती हैं।
Edited by Staff Editor