#4 लिटा
लिटा भी हॉल ऑफ फेमर हैं और उन्हें ट्रिश स्ट्रेटस ने इंडक्ट किया था। दर्शक लम्बे समय से लिटा के वापसी की मांग कर रहे हैं और विमेंस रेवोल्यूशन को कारगर बनाने वाली इस महिला स्टार को एक बार फिर WWE के रिंग में उतरना चाहिए।
रिटायरमेंट के बाद वो बेहद कम ही WWE टीवी पर दिखाई दीं हैं। उन्हें हम ट्रेनर की भूमिका में और मे यंग क्लासिक के प्री शो में देख चुके हैं।
Edited by Staff Editor