#1 रोंडा राउज़ी
Ad

रॉयल रम्बल की घोषणा के पहले ही रोंडा राउज़ी के WWE से जुड़ने की खबरें थी और रम्बल मैच की घोषणा होते ही इंटरनेट पर रोंडा राउज़ी का नाम सुर्खियां बटोरने लगी।
रैसलिंग ऑब्ज़र्बर के अनुसार WWE रैसलमेनिया के लिए असुका बनाम रोंडा की तैयारी कर रही है जिसके चलते असुका को आर्मबार सबमिशन मूव अपनाना पड़ा।
खबरें हैं कि उन्हें परफॉरमेंस सेंटर पर देखा गया है और जनवरी में होने वाले पीपीवी में उनके शामिल होने की भरपूर संभावना है।
लेखक: गैरी कैसीडी, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor