WrestleMania 34 के लिए कर्ट एंगल के दुश्मनों का नाम सामने आया

0775a-1509559177-500

कर्ट एंगल ने जैसे ही टीएलसी पर शील्ड के एक मेंबर की जगह खुद को रखा और उसके साथ ही विजयी भी हुए। तब से अफवाहों और उम्मीदों का बाजार गर्म है कि वो रैसलिंग के सबसे बडे शो, यानी शो ऑफ शोज रैसलमेनिया पर लड़ सकते हैं। आखिरकार सब कुछ शुरू और खत्म ही इस इवेंट पर होता है। इस सब के बीच लोग ये उम्मीद लगा रहे है कि वो स्वस्थ्य रहे क्योंकि वो इस इवेंट तक पहुंचने की पहली प्राथमिकता है। आइए जानते है उन 7 रैसलर्स से जो उनके लिए एक शानदार प्रतिद्वंदी हो सकते हैं।

Ad

#1 समोआ जो

समोआ जो एक ऐसे रैसलर हैं जिनके साथ कर्ट का मैच देखने सरीखा होगा। ये दोनो पहले भी एक दूसरे के साथ टीएनए में गुत्थमगुत्था हो चुके है और इनकी फाइट अपने आप में एक ऐसी बुकिंग है जो टिकट खिड़की पर फैंस का हुजूम खड़ा कर देगी। समोआ पिछले साल भी फाइट के लिए तैयार थे लेकिन उन्हें वो मौका नहीं मिला, लेकिन इस बार अगर वो ओलंपिक हीरो को अजीब तरीके से परेशान करना शुरू करे, तो धीरे धीरे इस स्टोरी को रैसलमेनिया तक बिल्ड किया जा सकता है।

#2 ब्रॉन स्ट्रोमन

c34da-1509560443-500

ब्रॉन ने जबसे खुद को वायट फैमिली से अलग किया है तबसे उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वो हर मुश्किल को पार कर चुके है, फिर चाहे वो एम्बुलेंस हो, रोमन का स्पीयर हो या फिर गार्बेज ट्रक। ब्रॉन को यूं ही मॉन्स्टर अमंग मेन नहीं कहा जाता और इसकी मिसाल है उनके द्वारा पीटे गए रैसलर्स जो बमुश्किल ही जल्द वापसी करते हैं। अब आप ये सोच रहे है कि इससे कर्ट का क्या लेना देना? ब्रॉन चूंकि सिर्फ डिस्ट्रक्शन में यकीन रखते हैं, तो ये बेहद मुमकिन है कि वो कर्ट के बड़े विज़न से मेल ना खा पाए जो जीएम होने की वजह से अपने रैसलर्स की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता देंगे और ये मुमकिन है कि इस वजह से ब्रॉन और कर्ट एक दूसरे के आमने सामने हो।

#3 शेन मैकमैहन

18f81-1509560895-500

इन दो दिग्गजों के बीच मे मैच एक धमाल ही होगा क्योंकि अगर आपको याद हो तो किंग ऑफ द रिंग 2001 में ये दोनों गुत्थमगुत्था हो चुके हैं और उस मैच में कर्ट ने उन्हें स्टेज के ग्लास पर बहुत जोर से पटखनी दी थी। यहां देखने वाली बात ये है कि जिस भी करवट सर्वाइवर सीरीज का मैच बैठेगा, वहीं ये निर्धारित करेगा कि ये मैच होगा या नहीं। इस सब के बीच में अगर इन दोनो ने रिंग में कदम रखा तो एक धमाल होगा और एक ज़बरदस्त मैच देखने को मिलेगा। अब WWE इसे तो छोड़ना नहीं चाहेगी।

#4 एजे स्टाइल्स

c89a5-1509563837-500

इस मैच को हकीकत बनाने के लिए स्टाइल्स को ब्रैंड बदलना पड़ेगा, और अगर उसमें वक़्त हो तो भी सर्वाइवर सीरीज इसके लिए एक अच्छा बेस बन सकता है। इन दोनों ज़बरदस्त रैसलर्स के बीच में इस ब्रैंड वर्सेज़ ब्रैंड मैच के दौरान एक ऐसा सैगमेंट हो सकता है जो वहीं पर खत्म ना हो, और फिर उसके बाद स्टाइल्स रॉ पर कर्ट के बुकिंग को खराब कर सकते हैं। इस सब की वजह से कर्ट इन्हें फेस करने को तैयार हो सकते हैं, और उसके बाद जो होगा वो फैंस के लिए एक जबरदस्त अनुभव होगा। आखिर इन दोनों ने इम्पैक्ट रैसलिंग में धमाल तो मचाया ही हुआ था और उसका मुजायरा एक बार और सही।

#5 जेसन जॉर्डन

195f2-1509564030

WWE यूनिवर्स शुरुआत से ही इस फादर सन स्टोरी से कन्विन्सड नहीं था, और उसने कभी भी इसे हाथों हाथ नहीं लिया लेकिन क्या हो अगर ये कहानी किसी तरह से रैसलमेनिया पर इन दोनों के बीच एक फ़्यूड बना दे। ऐसा हो सकता है कि जेसन और कर्ट आने वाले समय में एक दूसरे से विरोधाभासी विचार रखने लगे और इसकी वजह से उनमें तकरार हो जो आखिर में इतनी बढ़ जाए कि उसे सुलझाने के लिए इन्हें रिंग में एक दूसरे संग गुत्थमगुत्था होना पड़े। अब देखने वाली बात ये होगी कि WWE इसे कैसे बुक करता है।

#6 डेनियल ब्रायन

15885-1509566874-500

अब अगर ये मैच हो गया तो किसी और मैच की ज़रूरत ही नहीं है। ये मैच खुद में एक जबरदस्त मैच है और इन दोनो रैसलर्स ने एक दूसरे संग लड़ने की इच्छा पहले ही जताई हुई है। खुद ब्रायन ये कह चुके है कि वो एक मैच और लड़ना चाहेंगे और WWE उन्हें अगर खोना नहीं चाहेगी तो जिस तरह उन्होंने कर्ट के साथ एक रिस्क लिया कुछ वैसा ही वो डेनियल के साथ भी कर सकती है। इसकी एक झलक इस हफ्ते रॉ में दिखी जब कर्ट ने डेनियल को एक कमरे में लॉक कर दिया और फिर केन ने उन्हें चोकस्लैम दिया। 4 साल पहले जब डेनियल ने इस इवेंट पर ये मैच लड़ा था तो इस कम्पनी का सबसे बड़ा अवार्ड WWE चैंपियनशिप बेल्ट जीती थी, और क्या अब इस बार वो करिश्मा दोबारा होगा?

#7 ट्रिपल एच

c8786-1509568094-500

जब से कर्ट एंगल वापस आए हैं तबसे ये कयास लग रहे हैं कि जल्द ही ट्रिपल एच भी वापसी करेंगे और इस सप्ताह स्टेफनी मैकमैहन की वापसी से ये बात हकीकत में तब्दील होती दिख रही है। ऐसा बिल्कुल मुमकिन है कि हंटर वापसी कर कर्ट को परेशान करें और इससे तंग आकर वो उन्हें एक मैच के लिए चैलेंज कर दें। ये भी मुमकिन है कि कर्ट वहां अपना मैच हार जाए और उन्हें वहां से घर वापस भेज दिया जाए लेकिन उसके बावजूद भी 1 साल तक जनरल मैनेजर रहने का मौका किसे मिला है भला? इसका ये मतलब नहीं है कि वो यदा कदा वापसी नहीं कर सकते। लेखक: एरोन वर्बल अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications