#3 शेन मैकमैहन
Ad
इन दो दिग्गजों के बीच मे मैच एक धमाल ही होगा क्योंकि अगर आपको याद हो तो किंग ऑफ द रिंग 2001 में ये दोनों गुत्थमगुत्था हो चुके हैं और उस मैच में कर्ट ने उन्हें स्टेज के ग्लास पर बहुत जोर से पटखनी दी थी। यहां देखने वाली बात ये है कि जिस भी करवट सर्वाइवर सीरीज का मैच बैठेगा, वहीं ये निर्धारित करेगा कि ये मैच होगा या नहीं। इस सब के बीच में अगर इन दोनो ने रिंग में कदम रखा तो एक धमाल होगा और एक ज़बरदस्त मैच देखने को मिलेगा। अब WWE इसे तो छोड़ना नहीं चाहेगी।
Edited by Staff Editor