#5 जेसन जॉर्डन
Ad
WWE यूनिवर्स शुरुआत से ही इस फादर सन स्टोरी से कन्विन्सड नहीं था, और उसने कभी भी इसे हाथों हाथ नहीं लिया लेकिन क्या हो अगर ये कहानी किसी तरह से रैसलमेनिया पर इन दोनों के बीच एक फ़्यूड बना दे। ऐसा हो सकता है कि जेसन और कर्ट आने वाले समय में एक दूसरे से विरोधाभासी विचार रखने लगे और इसकी वजह से उनमें तकरार हो जो आखिर में इतनी बढ़ जाए कि उसे सुलझाने के लिए इन्हें रिंग में एक दूसरे संग गुत्थमगुत्था होना पड़े। अब देखने वाली बात ये होगी कि WWE इसे कैसे बुक करता है।
Edited by Staff Editor