7 प्रोफेशनल रैसलर्स जिन्हें लकवा मार गया था

sting-a-pre-order-bonus-for-wwe-2k15-1405427043338-1475909274-800

प्रोफेशनल रैसलिंग में खतरों को कम नहीं आँका जा सकता। जब भी कोई रैसलर रिंग में हमारे मनोरंजन के लिए उतरता है, उसकी जान को खतरा बना रहता है। भले ही किसी स्टार का करियर बिना किसी बड़े खतरे के गुज़र गया हो, लेकिन करियर के दौरान उन्हें लगी चोट उन्हें ज़िन्दगी भर सताएगी। सालों से हमने रैसलर्स को खतरनाक चोट खाते देखा है और दुःख की बात है कि ये सब बिज़नेस का हिस्सा है। यहाँ पर पैरालाइज होना सबसे बुरा है और कुछ रैसलर्स लकवे का शिकार हो चुके हैं। इस लिस्ट में हम ऐसे ही कुछ सुपरस्टार्स के नामों पर बात करेंगे: 7: स्टिंग स्टिंग उन रैसलर्स में से हैं जिन्हें अस्थाई पैरालिसिस हुआ था। अगर अभी भी आपको याद नहीं आया तो ये पिछले साल नाइट ऑफ़ चैंपियंस पर सैथ रॉलिन्स के खिलाफ हुआ था। रॉलिन्स के बक्कल बॉम्ब के बाद स्टिंग ने कबूल किया कि उन्हें थोड़े समय के लिए अपने पैरों में कुछ भी महसूस नहीं हो रहा था। इस घटना के बाद स्टिंग कभी रिंग में नहीं उतरे और रैसलिंग से सन्यास ले लिया। इसपर रॉलिन्स से कई लोग नाराज़ हुए लेकिन फिर स्टिंग रॉलिन्स के बचाव में सामने आकर कहा कि वे एक अच्छे रैसलर हैं और इस घटना में रॉलिन्स की कोई गलती नहीं थी। 6: स्टीव ऑस्टिन

Ad
youtube-cover
Ad

स्टिंग की तरह ही ऑस्टिन भी अस्थाई पैरालिसिस के शिकार हुए थे। ये घटना 1997 के समरस्लैम पर हुई जहाँ पर ऑस्टिन का सामना ओवन हार्ट से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए था। हार्ट के पाइलड्राइवर से ऑस्टिन अपने गर्दन के बल गिरे और उन्हें चोट लगी और अस्थाई रूप से पैरालाइज हुए। चोट इतनी गंभीर थी की ऑस्टिन को अपना टैग टीम ख़िताब और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप छोड़ना पड़ा। ये वही चोट है जिसकी वजह से आगे चलकर ऑस्टिन का करियर खत्म हुआ। लेकिन यहाँ से एक ऐसे दुश्मनी की शुरुआत हुई जिसने WWE में इतिहास बनाया- स्टीव ऑस्टिन बनाम विंस मैकमैहन। 5: जेसी सोरेनसन

youtube-cover
Ad

जेसी सोरेनसन ज्यादातर दर्शकों के बीच एक जाने-माने नाम न हों, लेकिन कुछ सालों पहले एक दुर्घटना के चलते वे सुर्ख़ियों में थे। जेसी सोरेनसन TNA में कुछ समय के लिए थे, लेकिन फिर उनका करियर जीमा आयन के खिलाफ मैच के बाद खत्म हुआ। सोरेनसन के रीढ़ के हड्डी में C-1 वर्टिब्रेट फ्रैक्चर हुआ, जिसके बाद काफी समय तक उन्हें बिस्तर पर पड़े रहना पड़ा। इस समय के दौरान सोरेनसन के हाथों में और पैरों में कोई हरकत नहीं हो रही थी। डॉक्टर्स ने उनके ठीक होने में एक साल का समय बताया, लेकिन जल्दी ठीक होते हुए उन्होंने केवल 10 महीनों में वापसी की। भले ही वे ठीक हो गए, लेकिन इस चोट ने उनका पूरा करियर बिगाड़ दिया। 4: ब्रेट हार्ट bret-hart-1475909678-800 रैसलिंग इतिहास में ब्रेट हार्ट का नाम बड़े रैसलर्स के बीच लिया जाता है। अपने पूरे करियर के दौरान ब्रेट ने हमे कई शानदार मैचेस दिए। साल 2002 एक दुर्घटना के बाद में ब्रेट को स्ट्रोक हुआ। मैच के दौरान वे अपने सिर के पिछले हिस्से पर गिरे, जिसके बाद उनके शरीर का बाईं ओर का हिस्सा पैरालाइज हो गया। महीनों की थेरेपी के बाद ब्रेट ने वापसी की। चोट की समस्या हार्ट के स्वास्थ समस्यों का एक छोटा सा हिस्सा था। हाल ही में ये पता चला है कि ब्रेट को प्रोस्टेट कैंसर भी है। 3: लेक्स ल्युगर lex-luger-mikejpg-b84f8eb3e0161c31-1475909474-800 लेक्स ल्युगर ऐसे रैसलर थे जिनमें टॉप पर जानेवाली सभी खूबियां थी। हालांकि वे कई मेन ईवेंट का हिस्सा रहे, लेकिन कभी भी कंपनी के टॉप पर नहीं पहुंच सके। उनका रैसलिंग करियर साल 2005 में खत्म हो गया जब प्लेन में दुर्घटना के बाद उन्होंने अपना कंधा चोटिल कर लिया और पैरालाइज हो गए। वे प्लेन में बैठे-बैठे केवल अपनी गर्दन घुमा रहे थे की तभी उनके गर्दन में खून में बहाव ठहर गया और वहां पर सूजन हो गयी। ल्युगर को इसी हालात में काफी समय व्हीलचेयर पर बितानी पड़ी, लेकिन वे जल्दी स्वस्थ हुए और चलने-फिरने लगे। 2: हायाबुसा

youtube-cover
Ad

इनका असली नाम ईजी एज़की है और ये फ्रंटियर मार्शल आर्ट्स रैसलिंग के बड़े नाम थे। वहां पर उन्होंने बेहतरीन मैचेस दिए, लेकिन USA के दर्शक उन्हें ECW में उनके समय के लिए जानते होंगे। उन्होंने ने ही फेनिक्स स्प्लैश की खोज की और फाल्कन एरो और 450 स्प्लैश को लोकप्रिय बनाया। एक ख़राब स्प्रिंगबोर्ड मून सॉल्ट के बाद हायाबुसा का करियर खत्म हुआ। सिर के बल गलत तरीके से गिरने के कारण उनकी दो कशेरुकाओं (वर्तीब्रत) टूटी और वे 14 साल के लिए पैरालाइज हो गए। साल 2014 में हायाबुसा चलने में कामयाब हुए लेकिन दुर्भाग्य से साल 2016 में 47 वर्ष की आयु में उनका देहांत हुआ। 1: ड्रोज़ 121314-buzzer-darren-drozdov-split-mm-pi.vadapt.980.high_.76-1475909618-800 ये घटना इस लिस्ट की सबसे दुःखद घटना है। फुटबॉल में अच्छे करियर के बाद द्रोज़ साल 1998 में WWE से जुड़े। एक साल बाद द्रोज़ का करियर खत्म हुआ जब स्मैकडाउन पर डी'लो ब्राउन के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने चोट लग गयी। दुर्घटना तब हुई जब डी'लो ने द्रोज़ को अपनी सिग्नेचर स्टेप रनिंग पावर बोम्ब दी और द्रोज़ सर के बल गिर पड़े। इस घटना के बाद भी वे कंपनी के लिए काम करते रहे, लेकिन WWE वेबसाइट और मैगज़ीन के ज़रिये। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications