Ad
Ad
जेसी सोरेनसन ज्यादातर दर्शकों के बीच एक जाने-माने नाम न हों, लेकिन कुछ सालों पहले एक दुर्घटना के चलते वे सुर्ख़ियों में थे। जेसी सोरेनसन TNA में कुछ समय के लिए थे, लेकिन फिर उनका करियर जीमा आयन के खिलाफ मैच के बाद खत्म हुआ। सोरेनसन के रीढ़ के हड्डी में C-1 वर्टिब्रेट फ्रैक्चर हुआ, जिसके बाद काफी समय तक उन्हें बिस्तर पर पड़े रहना पड़ा। इस समय के दौरान सोरेनसन के हाथों में और पैरों में कोई हरकत नहीं हो रही थी। डॉक्टर्स ने उनके ठीक होने में एक साल का समय बताया, लेकिन जल्दी ठीक होते हुए उन्होंने केवल 10 महीनों में वापसी की। भले ही वे ठीक हो गए, लेकिन इस चोट ने उनका पूरा करियर बिगाड़ दिया।
Edited by Staff Editor