Ad
रैसलिंग इतिहास में ब्रेट हार्ट का नाम बड़े रैसलर्स के बीच लिया जाता है। अपने पूरे करियर के दौरान ब्रेट ने हमे कई शानदार मैचेस दिए। साल 2002 एक दुर्घटना के बाद में ब्रेट को स्ट्रोक हुआ। मैच के दौरान वे अपने सिर के पिछले हिस्से पर गिरे, जिसके बाद उनके शरीर का बाईं ओर का हिस्सा पैरालाइज हो गया। महीनों की थेरेपी के बाद ब्रेट ने वापसी की। चोट की समस्या हार्ट के स्वास्थ समस्यों का एक छोटा सा हिस्सा था। हाल ही में ये पता चला है कि ब्रेट को प्रोस्टेट कैंसर भी है।
Edited by Staff Editor