Ad
Ad
इनका असली नाम ईजी एज़की है और ये फ्रंटियर मार्शल आर्ट्स रैसलिंग के बड़े नाम थे। वहां पर उन्होंने बेहतरीन मैचेस दिए, लेकिन USA के दर्शक उन्हें ECW में उनके समय के लिए जानते होंगे। उन्होंने ने ही फेनिक्स स्प्लैश की खोज की और फाल्कन एरो और 450 स्प्लैश को लोकप्रिय बनाया। एक ख़राब स्प्रिंगबोर्ड मून सॉल्ट के बाद हायाबुसा का करियर खत्म हुआ। सिर के बल गलत तरीके से गिरने के कारण उनकी दो कशेरुकाओं (वर्तीब्रत) टूटी और वे 14 साल के लिए पैरालाइज हो गए। साल 2014 में हायाबुसा चलने में कामयाब हुए लेकिन दुर्भाग्य से साल 2016 में 47 वर्ष की आयु में उनका देहांत हुआ।
Edited by Staff Editor