रोमन रेन्स के लिए 7 नए फिनिशिंग मूव्स

अभी रोमन रेन्स को नए फिनिशिंग मूव की सख्त जरूरत है। जबसे उन्होंने स्पीयर को अपने फिनिशिंग मूव के रूप में इस्तेमाल किया है तबसे उनकी लोकप्रियता में गिरावट आई है। WWE के कई पूर्व स्टार्स ने इस मूव का बहुत इस्तेमाल किया है, इतना की अब ये ज्यादा चौंकानेवाली मूव नहीँ रही। स्पीयर देने के लिए जब रोमन रेन्स भेड़िए की तरह आवाज करते हैं तब उन्हें दर्शकों से बहुत ज्यादा 'बूज़' मिलते हैं। ये बात तो साफ़ है कि रोमन रेन्स को स्पीयर से कोई फायदा नहीं हो रहा है। अगर उन्हें दर्शकों के दिलों में जगह बनानी है तो उन्हें दर्शकों को वो देना होगा जो उन्हें चाहिए। और आज कल के दर्शकों को नए फिनिशिंग मूव्स देखने हैं जो दिखने में खतरनाक हो। अगर आप WWE के बाकी रैसलर्स की फिनिशिंग मूव पर गौर करेंगे तो आपको मालूम होगा की उनकी मूव्स ख़फ़ी खतरनाक है जिससे मैच में रोमांच बना रहता है। सैथ रॉलिन्स कर्ब स्टोन का इस्तेमाल करते हैं जिसका इस्तेमाल अगर सही ढंग से नहीं हुआ तो विरोधी को ख़फ़ी खतरा हो सकता है। एजे स्टाइल्स, स्टाइल्स क्लैश का इस्तेमाल करते हैं और अगर इसका भी सही इस्तेमाल नहीं हुआ तो विरोधी की गर्दन बुरी तरह से चोटिल हो सकती है। (योशी तत्सु से पूछ लीजिए) इंडी दिनों में केविन ओवन्स पैकेज पाइलड्राइवर का इस्तेमाल किया करते थे और यहाँ पर वे कभी कभी पैकेज लिफ्टिंग और साइड स्लैम का इस्तेमाल कर लेते हैं। ये दोनों मूव्स दो फोल्ड में की जाती है। पहले वे स्पेंस बना कर नकली और असली चोट के बीच की लकीर को धुंधला कर देते हैं। इसके बाद इसे इस्तेमाल करनेवाले को बड़े ही खतरनाक रूप में दिखाया जाता है और वो भी इसे बखूबी अंजाम देता है। लेकिन रेन्स वे वही देखा दिखाया उबाऊ स्पीयर हर बार इस्तेमाल करते हैं। यही कारण जिससे दर्शक रॉस्टर के बाकी रैसलर्स की तुलना में रेन्स को तुच्छ समझते हैं। मजेदार बात ये है कि रेन्स बाकि कई मूव्स को बड़े आसानी से निभा सकते हैं और उनमें वे कामयाब भी होंगे। हालांकि अभी उनके पास मूव्स की कमी है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में उन्होंने कई नए मूव्स सीखें हैं। इनमें से कई मूव्स स्पीयर से भी अच्छे हैं और इन्हें उनकी मुख्य फिनिशिंग मूव बननी चाहिए। ये रहे रोमन रेन्स के लिए 7 मूव्स जिनका वे अभी इस्तेमाल करते हैं और भविष्य में इसे अपनी फिनिशिंग बना सकते हैं: #1 द नायाग्रा ड्राइवर

youtube-cover

रोमन रेन्स पावरहाउस रैसलर हैं और पावरबोम्ब से पावरफुल कोई दूसरी मूव नहीं है। (जैसा इसका नाम है) रेन्स जब शील्ड का हिस्सा थे तब वे अपने विरोधी को ट्रिपल पावरबोम्ब में पकड़ लिया करते और ये नज़ारा देखने लायक हुआ करता था। इससे तीनों रैसलर्स अच्छे दिखते थे और खासकर रेन्स को इसका बहुत फायदा होता था। हालांकि रेन्स अब इस मूव का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते, लेकिन वे इसी तरह की एक मूव नियाग्रा ड्राइवर का इस्तेमाल करते हैं। जापान की इस लोकप्रिय मूव में क्रूसीफिक्स पावरबोम्ब और स्प्लैश माउंटेन का मेल है। इस मूव में रेन्स अपने विरोधी को उनके बाहों की मदद से अपने सिर के ऊपर उठाते हैं और सीटआउट पावरबोम्ब देते हैं। रोमन रेन्स जब ये मूव करते हैं तो उन्हें स्पीयर से अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है। इस मूव में वो खतरा है जिसे दर्शक देखना चाहते हैं, ना की वो जिसमे वे अपने विरोधी के कंधे या गले पर जा गिरते हैं। अबतक हमने इसके इस्तेमाल के बाद कोई दुर्घटना नहीं देखी है और इस लिये रेन्स को इसका और ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। यरः मूव कमाल की है, दिखने में खतरनाक है जैसा लोग देखना चाहते हैं। #2 द मोमेंट ऑफ़ साइलेंस

youtube-cover

मुख्य रॉस्टर में आने से पहले रोमन रेन्स का किरदार लीकी का था जो उनके आज के किरदार से बहुत अलग था। उन्होंने एक समझदार बिज़नसमैन के रूप में एंट्री किया जिन्हें अपना समय बर्बाद करना पसंद नहीं था। वे हील का काम करते थे और एक पावरफुल फिनिशर का इस्तेमाल करते थे। द मोमेंट ऑफ़ साइलेंस, बैक सुप्लेक्स स्थान से एलिवेटेड स्लैम है। भले ही ये मूव सुनने में अच्छी न लगे, लेकिन रोमन रेन्स को उस मूव को करते हुए एक बार देखने के बाद इसे लेकर आपकी धारणा बदल जाएगी। मुख्य रॉस्टर में आने से पहले तक रोमन रेन्स इसे अपने फिनिशिंग मूव की तरह इस्तेमाल किया करते थे और उसके बाद उन्होंने कभी-कभार ही इसका इस्तेमाल किया है। अक्सर इस मूव को दर्शक से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मूव को अंजाम देने के लिए काबिलियत और स्किल की ज़रूरत होती है। ये एक फिनिशिंग मूव नज़र आती है, लेकिन स्पीयर फिनिशिंग मूव नज़र नहीं आती। अगर ये मूव रेन्स के लिए पहले कारगर थी तो आज क्यों नहीं हो सकती? #3 द अल्फा बोम्ब

youtube-cover

TNA के मोंटी ब्राउन या फिर WWE के मार्कस कोर वॉन याद हैं आपको? शायद नहीं क्योंकि दोनों रैसलर्स ज्यादा लोकप्रिय नहीं थे। लेकिन शायद आज भी दर्शकों को अल्फा बोम्ब फिनिशर याद होगा। ये एक तरह का पावरबोम्ब है, लेकिन इसमें ट्विस्ट है। परंपरागत पावरबोम्ब में विरोधी को कंधों की मदद से उठाया जाता है, लेकिन यहाँ पर मोंटी ब्राउन अपने विरोधी को पेरपेंडीक्युलर उठाते थे और ज़मीन पर पटक दिया करते थे। हर तरह से ये पावरबोम्ब स्पीयर जैसी फिनिशिंग मूव से बेहतर है। इसमें सीधी से फिजिक्स है, आपको चोट लगने की ज्यादा संभावना तब है जब आप ऊंचाई से गिरते हो (जैसे रेन्स के कंधे से) ना जब कोई दौड़ता हुआ रैसलर आपको पीछे की ओर गिराए। #4 द सामोन ड्राइवर

youtube-cover

WWE फायरमैन पोजीशन से किये कई मूव्स का अपने शो में इस्तेमाल करती है। ब्रॉक लैसनर की F-5 मूव फायरमैन की फेसबस्तर मूव है और दर्शकों को ये बहुत पसंद है। जॉन सीना की एटीट्यूड एडजस्टमेंट भी एक फायरमैन स्लैम है और उन्होंने अपने पूरे करियर में बिना किसी बदलाव के इसका कई बार इस्तेमाल किया है। शेमस की वाइट नॉइज़ फायरमैन कैरी और क्रप्टोनिट क्रंच को मिला कर बनाई गई है और वे अक्सर फायरमैन कैरी स्लैम को स्टेप आप मूव के रूप में इस्तेमाल करते हैं। WWE फायरमैन कैरी को अपने अगले टॉप बेबीफेस की फिनिशिंग मूव बना सकते हैं। सामोन ड्राइवर को छोटे रैसलर्स इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये मूव रेन्स की अगली फिनिशिंग मूव बन सकती है। इसमें फायरमैन कैरी है जिससे WWE को प्यार है और इसकी लैंडिंग कमाल की है जिसके मदद से आप अनोखे दिखाई देतें हैं। फायरमैन कैरी को कोई भी नौकसिखिया रैसलर भी कर सकता है। इसमें टाइमिंग, स्किल और ताकत की ज़रूरत पड़ती है क्योंकि आपको अपने विरोधी को कंधे की मदद से उठाना होता है और फिर उसे घुमा कर नीचे गिराना होता है। #5 द अर्जेंटीनी DDT

youtube-cover

आजकल के रैसलर्स बैकब्रेकर रैक पोजीशन से ज्यादा मूव्स नही करते और ये शर्म की बात है। कई अनोखी और मजेदार मूव इसी पोजीशन से की जाती है जैसे एजे स्टाइल्स की रैक बोम्ब, मार्क मैरो का TKO, औसम कोंग की अकॉर्डियन रैक, केविन ओवन्स की अर्जेंटीनी नेकब्रेकर और केंट कोबशी की बर्निंग हैमर। अगर रेन्स WWE में अपने आप को सबसे अलग दिखाना चाहते हैं तो उन्हें यहाँ पर कुछ अलग ट्राय करना होगा। खासकर इसे क्योंकि WWE में इसका इस्तेमाल सालों से नहीं हुआ है। ये काम अर्जेंटीनी DDT कर सकती है। मूव है तो एकदम सरल है, लेकिन इसका परिणाम कैमरे पर भयंकर दिखाई देता है। इसमें आप अपने विरोधी को अपने ऊपर उठाते हैं और फिर उन्हें घुमा कर फेंकते हैं जिसकी वजह से वे गिरते समय पहली बार अपना सिर और फिर मैट से टकराते हैं। टाइलर रेक्स ने अपने समय के दौरान इस मूव का इस्तेमाल किया था और इसने कई दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। अगर रेन्स भी इस तरह की कोई मूव इस्तेमाल करने लग जाएं तो ये बात पक्की है कि उन्हें दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी। #6 द डोमिनेटर

youtube-cover

किसी ताकतवर रैसलर द्वारा इस्तेमाल किया जानेवाला ये सबसे प्रभावशाली मूव है। डोमिनेशन में आप अपने विरोधी को कंधे के बल उठाकर नीच पटकते हो। डोमिनेटर मूव भी ऐसी ही मूव है और ये रेन्स पर जंचेगी। अगर रेन्स को मजबूत दिखाना है तो उन्हें अपने विरोधियों को उठाना होगा और मजबूती से उन्हें मैट पर पटकना होगा। इस मूव से रेन्स को बहुत जल्दी फायदा होगा क्योंकि ये मूव खतरनाक दिखती है और WWE में इसे कोई और इस्तेमाल नहीं करता। WWE के दो बड़े स्टार्स बॉबी लैश्ले और फारूक इसका इस्तेमाल कर चुके हैं और उनके बाद से किसी ने इसका इस्तेमाल नहीं किया। WWE पर रैसलर्स और उनकी फिनिशिंग मूव को अलग दिखाने का काफी दबाब है। इसलिए रेन्स को ऐसी मूव देना जिसका इस्तेमाल एक दशक पहले हुआ था, रेन्स और WWE दोनों के लिए फायेदमंद साबित हो सकती है। #7 द शॉटएन

youtube-cover

रैसलिंग ने कोई ऐसी दूसरी मूव नहीं है जिसमे इसतरह की ताकत दिखाई जाती हो। हिरूकी गोटो और मैट मॉर्गन ने USA में इस मूव को लोकप्रिय बनाया था और रोमन रेन्स के लिए के मूव बिल्कुक सही है। हम जानते हैं कि वे अपने विरोधी को बड़े आसानी से उठा सकते हैं और कई मैचों में हमने उनकी आक्रमकता देखी है। तो क्यों ना इन सभी पहलूँओं को एक साथ जोड़कर दर्शकों के सामने दिखाया जाये। हालांकि रेन्स ने कभी ऐसा नही दिखाया की उनमें जॉन सीना जैसी शक्ति है, लेकिन सही ट्रेनिंग की मदद से वे इस मूव को अच्छे से कर सकते हैं। उन्हें केवल वर्टीकल सुप्लेक्स से किसी को उठाना है फिर उन्हें एक हाथ से जकड़कर रॉक बॉटम की तरह नीचे गिरा देना है। आप वीडियो में देख सकते हैं किस तरह से गोटो ने अपने विरोधी पर शॉटएन का इस्तेमाल किया। रेन्स भी अपने विरोधी पर ऐसे मूव्स का इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें भी इस तरह की प्रतिक्रिया मिल सकती है। खासकर तब जब रिंग माइक की आवाज बढ़ा दी गयी हो।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications