WWE फायरमैन पोजीशन से किये कई मूव्स का अपने शो में इस्तेमाल करती है। ब्रॉक लैसनर की F-5 मूव फायरमैन की फेसबस्तर मूव है और दर्शकों को ये बहुत पसंद है। जॉन सीना की एटीट्यूड एडजस्टमेंट भी एक फायरमैन स्लैम है और उन्होंने अपने पूरे करियर में बिना किसी बदलाव के इसका कई बार इस्तेमाल किया है। शेमस की वाइट नॉइज़ फायरमैन कैरी और क्रप्टोनिट क्रंच को मिला कर बनाई गई है और वे अक्सर फायरमैन कैरी स्लैम को स्टेप आप मूव के रूप में इस्तेमाल करते हैं। WWE फायरमैन कैरी को अपने अगले टॉप बेबीफेस की फिनिशिंग मूव बना सकते हैं। सामोन ड्राइवर को छोटे रैसलर्स इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये मूव रेन्स की अगली फिनिशिंग मूव बन सकती है। इसमें फायरमैन कैरी है जिससे WWE को प्यार है और इसकी लैंडिंग कमाल की है जिसके मदद से आप अनोखे दिखाई देतें हैं। फायरमैन कैरी को कोई भी नौकसिखिया रैसलर भी कर सकता है। इसमें टाइमिंग, स्किल और ताकत की ज़रूरत पड़ती है क्योंकि आपको अपने विरोधी को कंधे की मदद से उठाना होता है और फिर उसे घुमा कर नीचे गिराना होता है।