आजकल के रैसलर्स बैकब्रेकर रैक पोजीशन से ज्यादा मूव्स नही करते और ये शर्म की बात है। कई अनोखी और मजेदार मूव इसी पोजीशन से की जाती है जैसे एजे स्टाइल्स की रैक बोम्ब, मार्क मैरो का TKO, औसम कोंग की अकॉर्डियन रैक, केविन ओवन्स की अर्जेंटीनी नेकब्रेकर और केंट कोबशी की बर्निंग हैमर। अगर रेन्स WWE में अपने आप को सबसे अलग दिखाना चाहते हैं तो उन्हें यहाँ पर कुछ अलग ट्राय करना होगा। खासकर इसे क्योंकि WWE में इसका इस्तेमाल सालों से नहीं हुआ है। ये काम अर्जेंटीनी DDT कर सकती है। मूव है तो एकदम सरल है, लेकिन इसका परिणाम कैमरे पर भयंकर दिखाई देता है। इसमें आप अपने विरोधी को अपने ऊपर उठाते हैं और फिर उन्हें घुमा कर फेंकते हैं जिसकी वजह से वे गिरते समय पहली बार अपना सिर और फिर मैट से टकराते हैं। टाइलर रेक्स ने अपने समय के दौरान इस मूव का इस्तेमाल किया था और इसने कई दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। अगर रेन्स भी इस तरह की कोई मूव इस्तेमाल करने लग जाएं तो ये बात पक्की है कि उन्हें दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।