किसी ताकतवर रैसलर द्वारा इस्तेमाल किया जानेवाला ये सबसे प्रभावशाली मूव है। डोमिनेशन में आप अपने विरोधी को कंधे के बल उठाकर नीच पटकते हो। डोमिनेटर मूव भी ऐसी ही मूव है और ये रेन्स पर जंचेगी। अगर रेन्स को मजबूत दिखाना है तो उन्हें अपने विरोधियों को उठाना होगा और मजबूती से उन्हें मैट पर पटकना होगा। इस मूव से रेन्स को बहुत जल्दी फायदा होगा क्योंकि ये मूव खतरनाक दिखती है और WWE में इसे कोई और इस्तेमाल नहीं करता। WWE के दो बड़े स्टार्स बॉबी लैश्ले और फारूक इसका इस्तेमाल कर चुके हैं और उनके बाद से किसी ने इसका इस्तेमाल नहीं किया। WWE पर रैसलर्स और उनकी फिनिशिंग मूव को अलग दिखाने का काफी दबाब है। इसलिए रेन्स को ऐसी मूव देना जिसका इस्तेमाल एक दशक पहले हुआ था, रेन्स और WWE दोनों के लिए फायेदमंद साबित हो सकती है।