रैसलिंग ने कोई ऐसी दूसरी मूव नहीं है जिसमे इसतरह की ताकत दिखाई जाती हो। हिरूकी गोटो और मैट मॉर्गन ने USA में इस मूव को लोकप्रिय बनाया था और रोमन रेन्स के लिए के मूव बिल्कुक सही है। हम जानते हैं कि वे अपने विरोधी को बड़े आसानी से उठा सकते हैं और कई मैचों में हमने उनकी आक्रमकता देखी है। तो क्यों ना इन सभी पहलूँओं को एक साथ जोड़कर दर्शकों के सामने दिखाया जाये। हालांकि रेन्स ने कभी ऐसा नही दिखाया की उनमें जॉन सीना जैसी शक्ति है, लेकिन सही ट्रेनिंग की मदद से वे इस मूव को अच्छे से कर सकते हैं। उन्हें केवल वर्टीकल सुप्लेक्स से किसी को उठाना है फिर उन्हें एक हाथ से जकड़कर रॉक बॉटम की तरह नीचे गिरा देना है। आप वीडियो में देख सकते हैं किस तरह से गोटो ने अपने विरोधी पर शॉटएन का इस्तेमाल किया। रेन्स भी अपने विरोधी पर ऐसे मूव्स का इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें भी इस तरह की प्रतिक्रिया मिल सकती है। खासकर तब जब रिंग माइक की आवाज बढ़ा दी गयी हो।