#4 टीनएज रेंस
रोमन रेंस की माइक पर बोलने की क्षमता पर सवाल उठाया जा सकता है। लेकिन उनके रिंग स्किल पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है। ये तस्वीर उनके टीनएज की जिससे उनके स्पोर्ट्स स्किल को अच्छे से समझा जा सकता है। उनके शरीर की बनावट एक फुटबॉलर की तरह है। ऐसे में विंस मैकमेहन उन्हें WWE का अगला बेबीफेस रेसलर बनाना चाहते हैं। ऐसे में वह आगामी रेसलमेनिया में हेडलाइन बनकर आ सकते हैं।
Edited by Staff Editor