ये तस्वीर रेंस के फुटबॉल खेलने के दिनों की है। WWE में खेलने से पहले वह फुटबॉल खेलते थे, जहां वह असफल साबित हुए थे। रेंस के करियर की छोटा इतिहास कुछ इस तरह था: मिन्नेसोटा वाइकिंग और जैकसोंविल्ली जगुआर्स के साथ खेलने के बाद वह कनाडियन फुटबॉल लीग में ऐडमाटन एस्किमो के साथ खेला था। उसके बाद वह हैमिलटन टाइगर्स-कैट्स के लिए खेले थे। उसके कुछ दिन बाद उन्हें एस्किमो ने रिलीज कर दिया और फुटबॉल का उनका करियर तभी इतिहास बन गया। लेखक-लेनार्ड, अनुवादक-मनोज तिवारी
Edited by Staff Editor