एजे स्टाइल्स का नाम पूरे विश्व में विख्यात है। स्टाइल्स ने जिस भी प्रमोशन में कदम रखा है वहां चैंपियन बने हैं। वर्तमान समय में स्टाइल्स WWE में अपना सक्सेसफुल रन एंजॉय कर रहे हैं। एक बार फिर से चैंपियनशिप जीतकर एजे ने दिखा दिया है कि वो स्लो होने की बजाय और तेज होते जा रहे हैं। उनके प्रदर्शन को देखते हुए एक सवाल खड़ा होता है और वो यह है कि क्या वो इस समय दुनिया के बेस्ट एक्टिव रैसलर हैं। तो आइए आपको वो 7 कारण बताते हैं जिनसे लगता है कि स्टाइल्स बेस्ट एक्टिव रैसलर हैं।
#1 लगभग 2 दशक का अनुभव
स्टाइल्स काफी दुर्लभ प्रजाति के रैसलर हैं और वो अब तक WCW, ROH, न्यू जापान, TNA और WWE में रैसलिंग कर चुके हैं। उनके पास जो एक्सपीरियंस है वो पेड़ पर नही उगता है। उन्होंने बिजनेस में अपने जितने साल लगाए हैं वो शानदार रिंग परफार्मेंस के रूप में सामने आ रही है और साथ ही वो टॉप लेवल पर परफार्म करने योग्य हैं।
#2 सीखने की ललक
एजे स्टाइल्स अपनी प्रतिष्ठा को लेकर हमेशा संतुष्ट रहे हैं। उन्होंने लगातार अपने खेल में नए मूव जोड़े हैं जैसे कि काल्फ किलर सब्मिशन होल्ड मूव। जब स्टाइल्स ने न्यू जापान एंड द इंडीज के लिए TNA छोड़ा था उनका स्टाइल उसी तरह चेंज हुआ था कि वो जहां रैसलिंग कर रहे हैं उसे रिफ्लेक्ट कर सकें। किसी भी टाइप के बैकग्राउंड के रैसलर के साथ मैच बनाना स्टाइल्स का दुर्लभ गुण है।
#3 हवाई कलाबाजी में महारत
यह इसलिए नही है कि स्टाइल्स हवाई मूव कर सकते हैं बल्कि फैक्ट यह है कि वो अपनी उम्र के बावजूद भी वो इसे काफी आसानी से कर रहे हैं। वो हैवीवेट कैटिगिरी में हल्की साइड से हैं और इसी वजह से वो रिंग रोप्स का संभावित रूप से बखूबी इस्तेमाल करने में सफल रहते हैं। चाहे अपने 450 स्प्लैश के साथ रिंग में डाइव करना हो या फिर प्लांचा के थ्रू इसके बाहर डाइव करना हो स्टाइल्स विश्व के वन ऑफ द बेस्ट हाई फ्लायर हैं।
#4 रिंग में शानदार प्रेसेंस
इस बात पर बहस की जा सकती है कि ऑस्टिन एरीज़ और नेविल जैसे सुपरस्टार्स अनुभव और हवाई हमले करने के मामले में स्टाइल्स के समकक्ष हैं लेकिन इन दोनों मे से कोई भी स्टाइल्स के नैचुरल गुण को मैच नहीं कर सकता है। फैमिलीमैन और रैसलिंग सुपरस्टार होने में बैलेंस बनाने के चक्कर में स्टाइल्स वो रैसलर हैं जो इन सब मुश्किलों से निकलने के लिए एक्सीलेंस का यूज करते हैं।
#5 वो हेयरकट
जैसा कि टेलर स्विफ्ट ने कहा है, 'घृणा करने वाले घृणा करते रहेंगे' और उन दिनों ऐसा लग रहा था कि स्टाइल्स के हेयर कट को लेकर लोगों में काफी घृणा थी। लेकिन फैक्ट यह है कि यदि स्टाइल्स का हेयरकट सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है और फैंस को इसे अपनाने पर मजबूर करता है तो फिर उनके बाल ऑस्टिन अरिस और नेविल से कहीं आगे है।
#6 द पेले
रैंडी ऑर्टन को पूरे सम्मान के साथ यह कह रहे हैं कि यह सच है कि यह अटैक अचानक से आया था जिसकी किसी को उम्मीद नही थी। एजे की फेनोमेनल स्किल और स्पीड ने उन्हें ऑर्टन को भी हराने में सफलता दिलाई थी।
#7 द स्टाइल्स क्लैश
पाइलड्राइवर, फ्लैपजैक और सनसेट फ्लिप का भयानक मेलजोल रखने वाला द स्टाइल्स क्लैश उतना ही फेनोमेनल है जितना कि इसे यूज करने वाला व्यक्ति है। द स्टाइल्स क्लैश के बारे में सबसे डॉमिनेटिंग बात यह है कि यह सीधे पिनफाल अटेम्प्ट के लिए लीड करता है। लेखक- क्रिस्टोफर, अनुवादक-नीरज पाण्डेय