एजे स्टाइल्स का नाम पूरे विश्व में विख्यात है। स्टाइल्स ने जिस भी प्रमोशन में कदम रखा है वहां चैंपियन बने हैं। वर्तमान समय में स्टाइल्स WWE में अपना सक्सेसफुल रन एंजॉय कर रहे हैं। एक बार फिर से चैंपियनशिप जीतकर एजे ने दिखा दिया है कि वो स्लो होने की बजाय और तेज होते जा रहे हैं। उनके प्रदर्शन को देखते हुए एक सवाल खड़ा होता है और वो यह है कि क्या वो इस समय दुनिया के बेस्ट एक्टिव रैसलर हैं। तो आइए आपको वो 7 कारण बताते हैं जिनसे लगता है कि स्टाइल्स बेस्ट एक्टिव रैसलर हैं। #1 लगभग 2 दशक का अनुभव स्टाइल्स काफी दुर्लभ प्रजाति के रैसलर हैं और वो अब तक WCW, ROH, न्यू जापान, TNA और WWE में रैसलिंग कर चुके हैं। उनके पास जो एक्सपीरियंस है वो पेड़ पर नही उगता है। उन्होंने बिजनेस में अपने जितने साल लगाए हैं वो शानदार रिंग परफार्मेंस के रूप में सामने आ रही है और साथ ही वो टॉप लेवल पर परफार्म करने योग्य हैं।