एक साल तक WWE चैंपियन रहने के बाद ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 34 पर उस रैसलर से लड़ेंगे जो एलिमिनेशन चैम्बर का मैच जीतेगा।
हालांकि अब हमें ये लगता है कि WWE को उनके साथ रास्ते अलग कर लेने चाहिए और ये हैं उसके 7 प्रमुख कारण:
#1 रॉ: प्रमुख शो का मुख्य रैसलर कहां है?
WWE यूनिवर्स एक ऐसा चैंपियन डिज़र्व करता है जो उनके लिए हर सप्ताह शो पर आए, जैसा कि स्मैकडाउन पर होता आया है। ब्रॉक सरीखे पार्ट टाइम रैसलर और उनके पास चैंपियनशिप की जगह हमने ऐसे रैसलर्स भी देखे हैं जो चाहे कितने भी चोटिल हों या चाहे कितना भी हैक्टिक शेड्यूल हो, वो हमेशा फैंस के लिए उपलब्ध रहते थे, जैसे कि ट्रिपल एच, रॉक, जॉन सीना, स्टोन कोल्ड और सीएम पंक।