7 कारण जो ये बताते हैं कि WWE को WrestleMania 34 के बाद ब्रॉक लैसनर से नाता तोड़ लेना चाहिए

#3 एक गलत प्रथा की शुरुआत

एक समय वो भी होता था जब कम्पनी का चेहरा बनने के लिए आपको अथक परिश्रम करना पड़ता था, जिसमें हर दिन हर हाल में प्रदर्शन करना अनिवार्य था। अब जिस तरह का कॉन्ट्रैक्ट ब्रॉक लैसनर के पास है, वो इस बात की तरफ इशारा करता है कि WWE के साथ एक पार्ट टाइम कॉन्ट्रैक्ट और फुल टाइम की तनख्वाह पाकर भी आप WWE चैंपियन बन सकते हैं। अब इसकी वजह से ये सवाल भी उठता है कि क्या रोंडा राउजी भी उसी नक्शेकदम पर चलेंगी।