#4 क्या ये बिज़नेस से बड़े हैं?
Ad
आप किसी भी रैसलिंग फैन से रॉ के बारे में बात करेंगे तो आपको सैथ रॉलिन्स, मिज़, फिन बैलर सरीखे रैसलर्स के नाम सुनने को मिलेंगे, क्योंकि सबको मालूम है कि ब्रॉक हमेशा WWE के लिए परफॉर्म नहीं करते। विंस ने भी कहा है कि कोई भी बिज़नेस से बड़ा नहीं होता तो फिर ब्रॉक क्यों इससे अछूते हैं? 2003 के 2012 के बीच जब वो WWE में नहीं थे तब भी WWE अद्भुत काम कर रही थी। अपने 8 साल के करियर में इन्होंने एक तिहाई पे-पर-व्यू मैचेज़ में हिस्सा लिया है।
Edited by Staff Editor