#5 क्या अंडरटेकर की अपराजित स्ट्रीक को खत्म करने के पीछे का दृश्य ये था?
Ad
अब हर कोई इस बात की टोह लगाता है कि ब्रॉक लैसनर से भला कौन लड़ेगा? वो WWE चैंपियनशिप से भी बड़े बन गए हैं। 21 सालों के लंबे समय में अंडरटेकर ने अपनी स्ट्रीक को बनाया था और वो WWE चैंपियनशिप से भी बड़ी थी। लैसनर के आसपास की हाइप असल में अंडरटेकर की स्ट्रीक की एक ओछी नकल है जिसका निर्माण सिर्फ इसलिए किया गया है ताकि लैसनर को लड़ना ना पड़े। अंडरटेकर के साथ लड़ना एक सपने सरीखा था, जबकि ब्रॉक लैसनर के साथ ये सोचना पड़ता है कि वो आज आएंगे या नहीं।
Edited by Staff Editor