#2 लालच – कामयाबी की भूख
Ad
एटीट्यूड एरा के शुरू होने के पहले तक शॉन माइकल्स मिड 1990 में एकमात्र टॉप स्टार थे। वो WWE के गोल्डन बॉय थे और उन्हें कोई छू नहीं सकता था। लेकिन दुर्भाग्य से केवल इतनी बात नहीं थी। शॉन, ट्रिपल एच, केविन नैश, स्कॉट हॉल और शॉन वाल्टमैन, जो मिलकर द क्लिक कहलाते थे, उन्होंने अपने एजेंडा को बढ़ोतरी दी और ना पसंद सुपरस्टार्स को आगे नहीं जाने दिया। कामयाबी की ये लालच, HBK के लिए पाप है।
Edited by Staff Editor