#3 लालच – दूसरे स्टार्स को क्लीन पुश न देना
Ad
शॉन माइकल्स की लालसा कंपनी के दूसरे सुपरस्टार्स को क्लीन मैच में न पुश करने से आती है। बैकस्टेज उनका इस बात को लेकर ब्रेट हार्ट से झगड़ा हो चुका है। यहां तक कि इसमें अंडरटेकर को भी शामिल होना पड़ा। जब शॉन माइकल्स द्वारा स्टोन कोल्ड को नए चैंपियन के रूप में आगे पुश दिया जा रहा था तो बैकस्टेज ये घबराहट थी कि लालच के कारण कहीं माइकल्स ऐसा न करें। अंडरटेकर ने इसका रास्ता निकाला और माइकल्स को धमकी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर वो स्टोन कोल्ड को पुश नहीं करेंगे तो वो खुद उन्हें हराकर इसे जीत लेंगे।
Edited by Staff Editor