#5 ग़ुस्सा – क्रिस जैरिको को बुरी तरह से मारा
Ad
यहां पर हम रैसलर्स के किरदारों तक ही सीमित रहकर बात करेंगे। जब क्रिस जैरिको ने स्टोरीलाइन के तहत माइकल्स की पत्नी पर हमला किया तब माइकल्स को ग़ुस्सा आ गया। इसका बाद Y2J के साथ उनका अस्वीकृत मैच हुआ जहां उन्होंने जैरिको पर जमकर हमला किया। मामला हाथ से इतना बढ़ गया कि रेफरी ने बीच में मैच रोकर शोस्टॉपर को विजेता घोषित कर दिया।
Edited by Staff Editor