अगर इतिहास के पन्नों में सबसे महान रैसलर का जिक्र होता तो वहां पर द रॉक का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाता। द रॉक केवल स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के सबसे लोकप्रिय रैसलर नहीं बल्कि एक कामयाब हॉलीवुड स्टार भी हैं। हाल ही में पीपल मैगज़ीन ने मौजूदा सब्स सेक्सी इंसान की उपाधि दी। द रॉक ने दर्शकों को कई यादगार लम्हें दिए जिनकी वजह से उन्होंने हमेशा के लिए दर्शकों के दिलों में जगह बना ली। लेकिन इस बीच हम ये भूल गए की वो परफेक्ट नहीं हैं। हम यहां स्पोर्ट्सकीड़ा पर उनके काले अनदेखे रूप को सामने लेकर आएंगे। जानिए ड्वेन जॉनसन, उर्फ़ द रॉक के 7 पाप:
#7 अहंकार: वो फायदे उठाना जो दूसरे रैसलर्स को नहीं मिलते
आज के WWE और एटिट्यूड एरा के WWE में बहुत फर्क है। आज के प्रोग्राम और शो को एक सख्त कॉर्पोरेट जगत चलाता है। पिछले हफ्ते के रॉ पर शो के बाद द रॉक दिखे और उन्होंने कुछ ऐसा किया जो कोई दूसरा रैसलर करने की नहीं सोचता। उन्होंने सीएम पंक को कॉल किया। हम सब जानते हैं पंक और WWE के रिश्ते कितने कड़वे हैं। इतना ही नहीं हॉलीवुड में कदम रखनेवाले जॉन सीना की भी उन्होंने बुराई करते हुए कहा की वो अच्छे एक्टर नहीं हैं। वो यहां पर नहीं रुके। उन्होंने अपने समोअन कजिन, रोमन रेन्स के बारे में कहा कि वो बैकस्टेज जाकर उन्हें बू करेंगे। ज़रा सोचिए अगर ऐसा किसी और रैसलर ने कहा होता तो अबतक उसे कंपनी से निकाल दिया गया होता। ऐसा इसलिए क्योंकि उनमें से कोई भी रॉक की तरह रिंग के अंदर और रिंग के बाहर लोकप्रिय नहीं है।
#6 ईर्ष्या: शॉन माइकल्स के खिलाफ लड़ने से इंकार करना
अब इन दोनों के बीच संबंध ठीक है। लेकिन एक समय पर शॉन माइकल्स और द रॉक के बीच बड़ा मुकाबला होता, अगर रॉक ने HBK के खिलाफ लड़ने से इंकार न किया होता तो। माइकल्स ये मैच करना चाहते थे और इसकी अहमियत जानने के बावजूद रॉक ने इससे इंकार कर दिया। यहां पर उनके बीच में ईर्ष्या दिखाई देती है। कंपनी के लिए ये बड़े मुनाफे का सौदा होता लेकिन रॉक के कारण ये कभी नहीं हो पाया।
#5 आलस: वायट को 6 सेकंड में हराना
कई पार्ट टाइमर दूसरे स्टार्स को आगे करने के लिए आते हैं, लेकिन द रॉक अगल हैं। द रॉक, टेक्सास के डलास में हुए रैसलमेनिया 32 का हिस्सा थे। वहां पर महीनों से हारते आ रहे वायट फैमिली के साथ उनका सेगमेंट था। द रॉक ने वायट फैमिली को माइक के साथ साथ रिंग में भी पछाड़ दिया। उन्होंने एरिक रोवन को 6 सेकंड में हराया। फिर जब वायट इक्कठा होकर रॉक पर हमले की तैयारी करने लगे तब रॉक की मदद के लिए जॉन सीना आ गए। उसके बाद ब्रैंड के विभाजन से इस फैमिली ने अपनी खोई हुई पहचान वापस हासिल की।
#4 लालसा: हॉलीवुड की चाहत
वो समय याद है, जब रॉक कहा करते थे की वो कंपनी में बने रहने के लिए आएं हैं? और फिर सभी दर्शकों का दिल तोड़कर चले जाते। क्यों? क्योंकि झूठ बोलकर। खासकर तब जब उनका सबसे अच्छा काम चल रहा था। वो सेहतमंद थे और अच्छा काम कर रहे थे। केवल इतना ही नहीं, हॉलीवुड की कामयाबी के बाद द रॉक 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव भी लड़ना चाहते हैं। सत्ता की चाहता।
#3 लालच: अहमद जॉनसन से जलन
ये कहना सुरक्षित होगा की रैसलिंग दर्शकों के लिए अहमद जॉनसन की लोकप्रियता द रॉक जितनी नहीं है। जब अहमद जॉनसन अपना असली नाम इस्तेमाल कर रहे थे तब रॉकी मैविया कर किरदार वाले विंस मैकमैहन के चहिते रॉक को ये पसंद नहीं आया। जिसके चलते दोनों के बीच में तनाव बढ़ा और उनके बीच बैकस्टेज झड़प भी हो चूका है।
#2 लोभ: ये बाकियों के लिये अच्छा है, रॉक के लिये नहीं
केवल अहमद जॉनसन को ही नहीं, बल्कि रॉक के दोस्तों को भी रॉक के साथ काम करने ने पसंद नहीं था। नीचे दिए इंटरव्यू में बब्बा रे डडली ने क्रिस जैरिको और रॉक बनाम डडली बोयज़ के मैच का जिक्र किया है। यहां पर डी रॉक ने कहा, "ये अच्छा है, लेकिन रॉक के लिए अच्छा नहीं है।" द रॉक अपने मैचों में कई शर्त रख देते।
1999 के रॉयल रम्बल पर द रॉक और मैनकाइंड के बीच रैसलिंग इतिहास का एक बड़ा ही खतरनाक मैच हुआ। मैनकाइंड को हथकड़ी से बांध कर रॉक ने उनके सिर पर 11 कुर्सियों से हमला किया। उसके बाद से फॉली पहले जैसे नहीं रहे। रैसलिंग में भले ही ये आम बात लगे, लेकिन ये कोई साधारण बात नहीं थी। फॉली की पत्नी और बच्चों के आँखों में आंसू थे और वो उठकर जानेवाले थे। उनके बीच पांच चेयर शॉट्स की बात हुई थी। सबसे दुखद बात ये है कि मिक फॉली ने इसे होने दिए जाने की अनुमति दी।