Ad
स्टिंग काफी ज्यादा समय तक WWE से जुड़े रहे क्योंकि उन्हें लगा की उनके किरदार का गलत फायदा उठाया जा सकता है। वे गलत नहीं थे। अपने पहले रैसलमेनिया मैच में उन्हें ट्रिपल एच के हाथों हार मिली। इस हार का कोई मतलब नहीं था, लेकिन यहाँ पर ट्रिपल एच की WCW से साथ दुश्मनी देखने मिली। इतना ही नहीं। WCW टैलेंट से ट्रिपल एच की दुश्मनी के कारण गोल्डबर्ग और बुकर टी को हारना पड़ा।
Edited by Staff Editor