#6 रॉ और स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियनशिप
रॉयल रम्बल पीपीवी में शेमस और सिजेरो ने जेसन जॉर्डन और सैथ रॉलिंस को हराते हुए चौथी बार रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। जेसन जॉर्डन के कमर में लगी चोट के कारण द बार को ये जीत जल्द नसीब हो गयी।
पहले योजना थी कि रॉयल रम्बल पर जेसन जॉर्डन और सैथ रॉलिंस अपना ख़िताब बचा लेंगे और रैसलमेनिया 34 के पहले 25 फरवरी को होने वाले एलिमिनेशन चैम्बर पीपीवी में उसे द बार के हाथों हार जाएंगे। लेकिन हाउस शो के दौरान जेसन जॉर्डन चोटिल हो गए जिसके बाद ये सब बदलाव किये गए।
रैसलमेनिया 34 तक द बार चैंपियन के रूप में उतरेगी और वहां उनका सामना किसी और विरोधी से होगा। द ऑथर्स ऑफ पेन के खिलाफ उनके मैच की संभावना है जो देखने मे दिलचस्प लग रही है। इसके अलावा वोकन मैट हार्डी और ब्रदर नियो के खिलाफ भी उनकी भिड़ंत देखने लायक होगी।
वहीं दूसरे ब्रैंड में द उसोज़ ने चैड गैबल और शेल्टन बेंजामिन के खिलाफ 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच में साफ-साफ हराते हुए अपना ख़िताब बचाया। इसके बाद उन्होंने स्मैकडाउन लाइव के टैग टीम डिवीज़न में अपनी जगह पक्की कर ली है।
रैसलमेनिया 34 की शुरुआत स्मैकडाउन टैग टीम मैच से हो सकती है। हालांकि ब्लू ब्रैंड में द उसोज़ के पास कोई खास चुनौती नहीं है और ऐसे में उन्हें नए विरोधी की ज़रूरत पड़ सकती है।