#5 द इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप
रॉयल रम्बल पीपीवी में इंटकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंन्द नहीं कि गयी थी। वहीं IC चैंपियन, द मिज़ 30 रैसलर्स के रॉयल रम्बल का हिस्सा थे जो #26 एंट्रान्ट थे और करीब 5 मिनट तक रिंग में टिके रहे।
अफवाहें है कि रैसलमेनिया 34 पर ब्रॉन स्ट्रोमैन, IC चैंपियन द मिज़ को चुनौती देंगे। एलिमिनेशन चैम्बर पीपीवी के बाद इस मैच के बिल्ड अप की तैयारी शुरू हो सकती है।
रॉयल रम्बल पीपीवी पर ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में ख़िताब जीतने से चूंक गए, लेकिन इस दौरान WWE ने उन्हें बचाए रखा और उन्हें पिनफॉल खाने नहीं दी। स्ट्रोमैन, एलिमिनेशन चैम्बर मैच का हिस्सा हैं और उसे जीतने वाला रैसलमेनिया 34 पर लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियनशिप को चुनौती देगा। लेकिन हम सब जानते हैं वहां कौन बीस्ट को चुनौती देगा।
द मिज़ और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच की नींव एलिमिनेशन चैम्बर पर रखी जा सकती है और इसके बाद हमें स्ट्रोमैन का पहला ख़िताबी दौर देखने मिलेगा।