#4 महिलाओं के रॉयल रम्बल के बाद आगे की कहानी
महिलाओं के पहले रॉयल रम्बल मैच में कोई भी असुका के लिए तैयार नहीं था और असुका ने इतिहास रचते हुए पहली महिला रॉयल रम्बल विजेता बनी। इस जीत के बाद दोनों विमेंस चैंपियन असुका को रिंग में बधाई देने पहुंची जहां, एम्प्रेस ऑफ टूमोररो अपनी विरोधी चुनने वाली थी। लेकिन तभी वहां रोंडा राउज़ी ने एंट्री कर ली।
पूर्व MMA फाइटर ने WWE में एंट्री करते हुए तीनों रैसलर्स के सामने रिंग में खड़े होकर रैसलमेनिया की ओर इशारा किया। ये देखना अब दिलचस्प होगा कि उन्हें लेकर बुकिंग कैसी होती है।
कल हुए रॉ पर स्टेफ़नी मैकमैहन ने घोषणा करते हुए बताया कि रोंडा राउज़ी अब WWE का हिस्सा हैं और वहीं एलेक्सा ब्लिस एलिमिनेशन चैम्बर में अपना ख़िताब डिफेंन्द करेंगी। इस मैच के नतीजे का बड़ा असर रैसलमेनिया 34 पर पड़ेगा।
Edited by Staff Editor