#3 WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा
रॉयल रम्बल 2018 के संभावित नतीजों में शिंस्के नाकामुरा के 30 मेन बैटल रॉयल जीतकर रैसलमेनिया के लिए WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बनने की सबसे ज्यादा संभावना जताई जा रही थी।
पिछले साल नाकामुरा ने मुख्य रोस्टर में डेब्यू किया और तब से दर्शक इस मैच की मांग कर रहे हैं। WWE भी रैसलमेनिया 34 के मंच पर एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के भिड़ंत की तैयारी कर रही थी और अब ये रैसलमेनिया 34 पर हो सकता है।
संभावना है कि रैसलमेनिया 34 पर ये मैच बेबीफेस बनाम बेबीफेस हो। लेकिन आखिरी मौके पर इसमें थोड़े बदलाव भी किये जा सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद रैसलमेनिया 34 पर दोनों मिलकर एक क्लासिक मैच देंगे और शायद से ये मैच शो का बेहतरीन मैच शामिल हो।
Edited by Staff Editor