#2 द अंडरटेकर बनाम जॉन सीना
इस मैच की नींव रॉ के 25वीं सालगिरह के शो पर पड़नी चाहिए थी लेकिन द अंडरटेकर के प्रोमो को देखते हुए ऐसा कुछ समझ नहीं आया। अंडरटेकर ने जो प्रोमो दिया उसका मतलब अबतक समझ नहीं आया। ये उनके एक मैच की ओर इशारा भी हो सकता है तो वहीं उनके रिटायरमेंट की ओर भी बढ़ सकता है।
अंडरटेकर की सर्जरी के बाद उनके सामने एक मैच की पेशकश रखी गयी थी और वहां पर "द फिनम" ने जॉन सीना के खिलाफ लड़ने की इच्छा जताई। इसलिए ऐसी संभावना है कि WWE उनकी ये इच्छा पूरी कर दे।
हालांकि इस मैच की अबतक औपचारिक शुरुआत नहीं हुई है लेकिन रोमन रेन्स के खिलाफ प्रोमो में जॉन सीना ने अंडरटेकर की ओर इशारा करते हुए उन्हें बूढ़ा आदमी कहा। हो सकता है यहां से दोनों के बीच रैसलमेनिया 34 के लिए मैच तैयार हो।
आने वाले कुछ हफ्तों में द अंडरटेकर, जॉन सीना को जवाब देते दिखाई दे सकते हैं। फिन बैलर को हराकर जॉन सीना ने एलिमिनेशन चैम्बर के लिए जगह बनाई है और अगर अब द अंडरटेकर की वजह से सीना की हार होती है तो मेनिया के लिए दोनों के बीच मैच की राह तैयार हो सकती है।