WWE के 7 सुपरस्टार्स जिनका चेहरा रिंग में गंभीर रूप से घायल हुआ

Ankit

WWE की रिंग में हमने अक्सर देखा है कि सुपरस्टार्स को गंभीर चोट लगती है जिनसे उनका करियर खतरे या फिर लगभग खत्म हो जाता है। WWE में कई सुपरस्टार्स को चोट के कारण अपने करियर का अंत करना पड़ा। ऐसा ही कुछ रैसलिंग रिंग में कई सुपरस्टार्स के साथ हुआ है। दिग्गज ब्रैट हार्ट के पैर में दिक्कत आई थी जिसके बाद वो ज्यादा नहीं लड़ पाए, जबकि एजे और स्टीव ऑस्टिन को गर्दन में गंभीर चोट के कारण रिंग से दूर होना पड़ा, स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर पेज को भी चोट के कारण रिंग से दूर रहना पड़ा। वहीं डेनियल ब्रायन ने अपनी चोट के बाद अब रिंग में वापसी की लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी है जिनको चोट आई , मैच भी जीते लेकिन फिर उनकी हालत काफी गंभीर दिखी। WWE में हमेशा देखा गया है कि जिसकी नाक टूट जाती है तो वो रैसलर एक मास्क पहनकर आता है। इस लिस्ट में अंडरटेकर का नाम भी शामिल है, काफी साल पहले 6 मैन टैग टीम मैच के दौरान टेकर के चेहरे पर चोट आई थी जिसके कारण वो बाद में अपनी चोट पर खतरनाक मास्क पहचनकर रिंग में लड़ने आए थे। वहीं कोफी किंगस्टन की छलांग ने रुसेव की नाक को तोड़ दिया था, जिसके कारण रॉयल रंबल तक रुसेव ने मास्क पहना था, कोडी रोड्स और ब्रे वायट भी ऐसी चोटों का शिकार हो चुके हैं। वहीं जॉन सीना को भी इस गंभीर चोट से गुजरना पड़ा था। दरअसल , उस वक्त सैथ रॉलिंस कंपनी में टॉप पर थे और जॉन सीना यूएस चैंपियन। दोनों के बीच मैच हुआ लेकिन सैथ रॉलिंस के एक दाव ने सीना की नाक को तोड़ दिया। रॉलिंस ने मैच के दौरान हाई नी मारी थी जिसके कारण सीना की नाक टेडी हो गई थी। खैर, इस वीडियो में कुछ सुपरस्टार्स के नाम है जिन्होंने चोट के बाद मैच तो लड़ा लेकिन कुछ चोट ऐसे मौके पर लगी जिसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। WWE में सुपरस्टार्स घायल होते रहते है क्योंकि इसकी उन्हें आदत होती है, तभी तो सुपरस्टार्स अपने फैंस से हमेशा गुजारिश करते है कि इसे घर में ट्राय ना करें।

youtube-cover