अंग्रेजी की एक कहावत है 'फ़र्स्ट इम्प्रेशन इज द लास्ट इम्प्रेशन'। यह बात WWE में भी लागू होती है। अगर किसी WWE सुपरस्टार का पहला मैच खराब हो जाए और उसे हार का सामना करने पड़े, तो उसके ऊपर अच्छा करने का दबाव काफी बढ़ जाता है। हालांकि यह बात जरूरी नहीं है कि अगर आप अपने पहला मैच जीत जाए, तो आपको सफलता मिलेगी ही। अगर यकीन ना हो याद कीजिए रैसलमेनिया 30 के बाद हुई रॉ में जहां पेज ने रॉ में डैब्यू करते हुए एजे ली को हराकर डीवाज़ चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। अब 2 साल बाद पेज उस लय को बरकरार नहीं पाई और अभी वो वैलनेस पॉलिसी के उलंघन के कारण सस्पेंड हो रखी हैं। ऐसे ही अगर आप अपने पहला मैच हारे तो, उसका मतलब यह नहीं की आप सफलता हासिल ना कर पाए। 16 बार के WWE चैम्पियन जॉन सीना इस समय जिस मुकाम है, वो सपना हर एक सुपरस्टार देखता है। लेकिन यह बात बहुत कम जानते है कि सीना को अपने डैब्यू मैच में कर्ट एंगल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस वीडियो में आप ऐसे 7 सुपरस्टार देख पाएंगे, जिन्हें WWE में अपने डैब्यू मैच में हार का सामना करना पड़ा: