6 सुपरस्टार्स जो शायद साल 2019 में WWE का हिस्सा नहीं होंगे

Kane

साल 2018 WWE के लिए काफी अच्छा रहा है। इस साल हमें कई शानदार डेब्यू और मुकाबले देखने को मिले हैं, लेकिन अभी भी चैंपियनशिप का स्टेटस वही है: ब्रॉक लैसनर अभी भी यूनिवर्सल चैंपियन हैं और एजे स्टाइल्स WWE चैंपियन। लेकिन यह सब अगले साल बदल सकता है। WWE का स्टॉक प्राइस बढ़ चुका है और कंपनी ने यह साबित कर दिया है कि वो अभी भी पोस्ट एंटरटेनमेंट की सबसे बड़ी कंपनी है। 2019 WWE के लिए और भी बड़ा होने वाला है और कुछ सुपरस्टार्स कम्पनी से जाते हुए दिख सकते हैं। आइए जानें ऐसे 6 रैसलर्स के बारे में जो अगले साल कम्पनी का हिस्सा शायद ना हों।

Ad

#6 केन

साल 2017 में नॉक्स काउंटी के मेयर बनने को तैयारी शुरू करने के बाद से ही केन कम्पनी में कम नज़र आएं हैं। इनका आखिरी मैच हमें जुलाई 15 को देखने को मिला था जब एक्सट्रीम रूल्स में डेनियल ब्रायन के साथ मिलकर इन्होंने हार्पर और रोवन के खिलाफ मैच लड़ा। केन अब नॉक्स के मेयर बन चुके हैं और अब उनके पास WWE के लिए समय काफी कम होगा। हो सकता है कि वो जल्द रिटायर हो जाएं और हॉल ऑफ फेम में शामिल हो जाएं।

#5 प्रिमो और एपिको कॉलोन

Image result for Primo and Epico Colon

पिछले साल कम्पनी ने इन्हें काफी कम दिखाया था। आखिरी बार प्रिमो ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में नज़र आए थे और एपिको आखिरी बार नवंबर 2017 में एक 12-पर्सन टैग टीम मैच के दौरान नज़र आये। अब लगता नहीं है कि इन दोनों भाइयों के लिए कम्पनी में कुछ बचा है।

#4 द क्लब - गैलोज और एंडरसन

The Club

एक रिपोर्ट के अनुसार कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज, शिंस्के नाकामुरा और WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स का कॉन्ट्रैक्ट अगले साल खत्म हो जाएगा। नाकामुरा अभी US चैंपियन हैं और स्टाइल्स WWE चैंपियन। ऐसे में दोनों कम्पनी में रहेंगे, वही गैलोज और एंडरसन को ज्यादा बुक नहीं किया जा रहा है। यह दोनों अगले साल कम्पनी से जा सकते हैं।

#3 मैट हार्डी

Image result for matt hardy

मैट हार्डी और जैफ हार्डी ने रैसलमेनिया 33 में अपनी की थी और फैंस इससे काफी खुश हुए थे। लेकिन मैट का किरदार फैंस को इतना पसंद नहीं आया है और ब्रे वायट के साथ टीम में जुड़ने के बाद भी इन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। हाल ही में इन्होंने एक इंजरी के बारे में बताया है जो इनके हाई मूव्स करने के कारण हुई है। यह इनकी रिटायरमेन्ट का एक संकेत हो सकता है।

#2 नैविल

Image result for neville wwe

क्रूजरवेट डिवीजन में एन्जो अमोरे और नैविल के जाने के बाद से ही अब ज्यादा इस डिवीजन में ज्यादा बड़े स्टार्स नहीं बचे हैं। नैविल लगभग एक साल से WWE में नज़र नहीं आएं हैं। अब पूरी संभावना है कि वह अगले साल भी कम्पनी में नज़र नहीं आने वाले।

#1 ब्रॉक लैसनर

Image result for brock lesnar sportskeeda

यह लगभग तय है कि लैसनर अगले साल WWE का हिस्सा नहीं होंगे। वह अगले साल UFC के हैवीवेट और लाइटवेट चैंपियन डेनियल कॉर्मियर के साथ लड़ने वाले हैं। USADA द्वारा क्लियर किए जाने के बाद ही वो UFC में लड़ पाएंगे और यह अगले साल जनवरी 2019 से पहले नहीं होगा। लेखक- निशांत जयराम अनुवादक - ईशान शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications