#5 प्रिमो और एपिको कॉलोन
पिछले साल कम्पनी ने इन्हें काफी कम दिखाया था। आखिरी बार प्रिमो ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में नज़र आए थे और एपिको आखिरी बार नवंबर 2017 में एक 12-पर्सन टैग टीम मैच के दौरान नज़र आये। अब लगता नहीं है कि इन दोनों भाइयों के लिए कम्पनी में कुछ बचा है।
Edited by Staff Editor